Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 6: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार था. ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म से लोगों को खूब उम्मीदें थीं. मूवी के प्रमोशन को देखते हुए मेकर्स और फैन्स उम्मीद लगा रहे थे कि भाईजान की फिल्म कलेक्शन के मामले में सभी रिकार्ड्स को तोड़ देगी. हालांकि हुआ इसके ठीक बिलकुल उल्टा. ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई करने के बाद सलमान खान की मल्टी स्टारर मूवी बॉक्स ऑफिस पर धराशाई होती नजर आ रही है. फिल्म वीक डेज पर लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में नाकामयाब हो रही है. फिल्म ने छह दिनों के अंदर उम्मीद से बेहद कम कमाई की है.
बात करें किसी का भाई किसी के जान की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की तो सलमान की मूवी ने पहले दिन 15.81 करोड़ से शानदार ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 66 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 25.75 करोड़ रही. तीसरे दिन कमाई में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई. तीसरे दिन फिल्म ने 26.61 करोड़ का बिजनेस किया. चौथे दिन फिल्म ने 10.17 करोड़ का कारोबार किया, जबकि पांचवें दिन कमाई 30 प्रतिशत गिरावट के साथ 7.25 करोड़ पर पहुंच गई.
अब बात करें छठे दिन की तो फिल्म के कलेक्शन में पांचवें दिन के मुकाबले में कुछ खास फर्क नहीं देखने को मिला है. शुरूआती रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की मूवी ने छठे दिन 5.50-6.50 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है. पांचवें दिन तक फिल्म का टोटल घरेलू कलेक्शन 85.59 करोड़ था. अगर छठे दिन के आंकड़े को जोड़ लें तो यह आंकड़ा 90 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा. हालात ऐसे ही रहे तो 100 करोड़ के आंकड़े को भी फिल्म मुश्किल से छू पाएगी. बता दें, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किसी का भाई किसी की जान में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला, वेंकेटश आदि मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.
ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक