Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 18: अठारहवें दिन औंधे मुंह गिरी सलमान की फिल्म, कमाई हुई बस इतनी

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी किसी की जान को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं. ठीक-ठाक शुरुआत करने के बाद अब फिल्म की कमाई ढीली पड़ती जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
KKBKKJ Box Office Collection Day 18: सलमान की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 18: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी किसी की जान को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं. ठीक-ठाक शुरुआत करने के बाद अब फिल्म की कमाई ढीली पड़ती जा रही है. किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 17 दिनों में कमजोर प्रदर्शन के साथ भारत में 108.20 करोड़ की कमाई की. आज हम आपके लिए किसी का भाई किसी की जान का 18वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी लेकर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी का भाई किसी की जान ने अपने अठारहवें दिन भारत में 0.35 करोड़ की कमाई की है. किसी का भाई किसी की जान में सोमवार, 08 मई 2023 को हिंदी में कुल 11.38% की ऑक्यूपेंसी थी. 

जानकारी के लिए बता दें सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन 13.5 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 26.61 करोड़, चौथे दिन 10.71 करोड़, पांचवे दिन 6.12 करोड़, छठवें दिन 4.5 करोड़, सातवें दिन 3.5 करोड़, आठवें दिन 2.35 करोड़, 9वें दिन 3.3 करोड़, 10वें दिन 4.35 करोड़, 11वें दिन 2.35 करोड़, 12वें दिन 1.3 करोड़, 13वें दिन 1.15 करोड़, 14वें दिन 1.1 करोड़, 15वें दिन 5 लाख, 16वें दिन 7 लाख, 17वें दिन 89 लाख और 18वें दिन 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. 18 दिनों में फिल्म 108.5 करोड़ रुपए कमा चुकी है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ के पार पहुंच गया है.

सलमान खान की फिल्म में पूजा हेगड़े समेत पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, विनाली भटनागर, वेंकटेश और भूमिका चावला मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर खुद सलमान खान हैं.

Advertisement

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग