Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 17: दम तोड़ने की कगार पर सलमान की फिल्म, संडे को कमाए बस इतने करोड़

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 17: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म की रफ्तार अब बेहद कम हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 17: सलमान खान की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म की रफ्तार अब बेहद कम हो गई है. ओपनिंग डे पर 25 से 30 करोड़ की कमाई करने वाली सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म अब मुश्किल से 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर पा रही है. Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो संडे को फिल्म ने बेहद कम कमाई की. संडे यानी 17वें दिन फिल्म का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर महज 0.80 करोड़ रुपए के आसपास रहा.

वहीं 16वें दिन यानि शनिवार को फिल्म की कमाई 0.70 करोड़ के आसपास रही थी. बात करें कुल कमाई की तो फिल्म ने अब तक 108.05 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अगर खान्स के फिल्मों की बात करें तो यह आंकड़ा बहुत ही कम है. फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर जोरों-शोरों से करने के बाद भी यह दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब साबित हुई है.

बता दें, पहले हफ्ते में 90.15 करोड़ की कमाई करने के बाद दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो आठवें दिन फिल्म ने 32.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.35 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद नौंवे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.3 करोड़ रुपए रहा था. जबकि फिल्म ने 10वें दिन 4.35 करोड़, 11वें दिन 2.35 करोड़, 12वें दिन 1.3 करोड़, 13वें दिन 1.15 करोड़, 14वें दिन 1.10 करोड़, 15वें दिन 0.60 करोड़ और 16वें दिन 0.70 करोड़ का कारोबार किया था, जिसके बाद कुल कमाई 107.35 करोड़ हो गई थी. 

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल