KKBKKJ Box Office Collection Day 15: विरुपक्षा के आगे नहीं टिक रही 'किसी का भाई किसी की जान', 16वें दिन का आंकड़ा देख चौंकेंगे फैंस

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 16: सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्म विरुपक्षा को टक्कर देने में नाकाम साबित हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 16: फिल्म ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 16: किसी का भाई किसी की जान को दो हफ्ते बीत चुके हैं और फिल्म की रफ्तार बेहद कम हो चुकी हैं. जहां ईद पर 25 से 30 करोड़ की कमाई करने वाली सलमान खान की फिल्म अब धक्के खा खाकर 1 करोड़ की कमाई कर पा रही है. वहीं 16वें दिन की भी हाल कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जो लोगों का चौंकाने वाला है. आइए आपको बताते हैं सलमान खान स्टारर फिल्म ने 16 दिनों में कितनी कमाई कर ली है और तीसरे शनिवार फिल्म का कितना आंकड़ा रहा है. 

सचनिक के अनुसार, किसी का भाई किसी की जान ने 0.80 करोड़ की कमाई की है, जो शुक्रवार के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है. लेकिन सलमान खान स्टारर फिल्म के लिए कम है. इस कमाई के बाद फिल्म ने 107.35 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि फैंस फिल्म के 150 करोड़ पार करने की सोच रहे हैं. लेकिन दिन प्रतिदिन घटती कमाई को देख उम्मीद करना बेकार नजर आ रहा है. जबकि एक ही दिन रिलीज हुई साउथ की फिल्म विरुपक्षा ने 16वें दिन 1 करोड़ की कमाई की है, जो थोड़ी ज्यादा है. 

पहले हफ्ते में 90.15 करोड़ की कमाई करने के बाद दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो आठवें दिन फिल्म ने 32.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.35 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद नौंवे दिन 3.3 करोड़ की कमाई की. 10वें दिन 4.35 करोड़, 11वें दिन 2.35 करोड़, 12वें दिन 1.3 करोड़, 13वें दिन 1.15 करोड़, 14वें दिन 1.10 करोड़, 15वें दिन 0.60 करोड़ कमाए थे, जिसके बाद कुल कमाई 106.55 करोड़ हो गई थी. 

Advertisement

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया