Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 13: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के आगे टिक नहीं टिक पा रही सलमान खान की फिल्म, किया इतना कलेक्शन

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 13: ईद के मौके पर रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान ऐश्वर्या राय बच्चन की पोन्नियिन सेल्वन को टक्कर नहीं दे पा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 13: फिल्म ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

किसी का भाई किसी की जान के साथ सलमान खान ने सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री करके फैंस को ईदी दी थी. हालांकि ईद के दिन के अलावा दर्शकों के ऊपर फिल्म का क्रेज ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है, जिसका अंदाजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं 13वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है, जिसे देखकर फैंस को झटका लगेगा. सैकनिक के अनुसार, किसी का भाई किसी की जान ने 13नें दिन यानी दूसरे बुधवार को 1.10 करोड़ की कमाई कर ली है.  जबकि यह रिलीज से अब तक की सबसे कम कमाई है. हालांकि 12वें दिन भी फिल्म ने 1.3 करोड़ की कमाई की थी, जो कि बेहद कम है. लेकिन फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो 104.90 करोड़ की कमाई करके फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 

पहले दिन 13.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 25.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 26.61 करोड़ रुपये, चौथे दिन 10.17 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 6.12 करोड़ रुपये, छठे दिन 4.5 करोड़ रुपये, सातवें दिन 3.5 करोड़ रुपये, आठवें दिन 2.35 करोड़ रुपये, नौंवे दिन 3.3 करोड़ रुपये, दसवें दिन 4.35 करोड़ रुपये, 11वें दिन 2.50 करोड़ रुपये और 12वें दिन लगभग 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

फिल्म की बात करें तो 80 करोड़ के बजट में बनीं सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में भाईजान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

'दहाद' का ट्रेलर लॉन्च: जानिए सोनाक्षी सिन्हा ने क्या कहा?

Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10