Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 12: आगे बढ़ती जा रही है सलमान खान की मूवी, किया इतना कलेक्शन

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 12: सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना आखिरी सफर तय करती नजर आ रही है. कमाए हैं इतने करोड़.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 12: सलमान की फिल्म का कलेक्शन
नई दिल्ली:

किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई 12 दिन हो चुके हैं. ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी है. फिल्म हांफती हुई बॉक्स ऑफिस पर कदमताल कर रही है और अपना आखिरी समय तय करती नजर आ रही है. भाईजान की फिल्म ने 10 दिन के बाद जाकर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया था. तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हश्र हुआ, उसका अंदाजा लगाया जा सकता है. अब मंगलवार के आंकड़े भी फिल्म को लेकर बहुत उत्साह बढ़ाने वाले नहीं हैं. 

'किसी का भाई किसी की जान' ने 12वें दिन लगभग दो करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन 13.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 25.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 26.61 करोड़ रुपये, चौथे दिन 10.17 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 6.12 करोड़ रुपये, छठे दिन 4.5 करोड़ रुपये, सातवें दिन 3.5 करोड़ रुपये, आठवें दिन 2.35 करोड़ रुपये, नौंवे दिन 3.3 करोड़ रुपये, दसवें दिन 4.35 करोड़ रुपये, 11वें दिन 2.50 करोड़ रुपये और 12वें दिन लगभग 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने 12 दिन में 104.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इसका बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया गया है. किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी भी लीड रोल में हैं.
 

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब