'हिप हिप हु्र्रे', 'एक हसीना था' और 'प्यार की ये एक कहानी' जैसे टीवी सीरियल्स में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant) मां बनने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट किया था. अब एक्ट्रेस (Kishwar Merchant) ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने प्यारा सा कैप्शन लिखा है- कहां है तू... मेरा पेटू में है. इस वीडियो में किश्वर बेबी बंप सहला रही हैं.यह वीडियो जनवरी 2021 में मालदीव में बनाया था.
इस वीडियो में एक्ट्रेस (Kishwar Merchant) के चेहरे पर खुशी देखने लायक है. किश्वर के इस वीडियो पर आम आदमी से लेकर फैन्स कर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो पर किश्वर के पति सुयश राय (Suyyash Rai) ने भी कमेंट करते हुए लव वाली इमोजी बनाया है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर अब तक 89 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
हाल ही में किश्वर (Kishwar) ने इंस्टाग्राम पर पति सुयश (Suyyash Rai) के साथ फोटो शेयर की और बताया कि अगस्त 2021 में उनके घर में नया सदस्य आएगा. किश्वर मर्चेंट ने पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के 9वें सीजन में हिस्सा लिया था. उनके साथ सुयश राय भी नजर आए थे. साल 2016 में किश्वर ने 'ब्रह्मराक्षस' शो के साथ एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी की थी. इसी साल दिसंबर में किश्वर और सुयश ने शादी कर ली थी.