किशोर कुमार के बड़े बेटे आवाज और शक्ल में हैं उनकी परछाईं, लेटस्ट तस्वीर देख फैन्स बोले- हूबहू पिता की...

किशोर कुमार जाने माने गायक और एक्टर रहे हैं. 57 साल की उम्र तक में उन्होंने अपने गानों से कई रिकॉर्ड बनाए हैं. आज भी किसी का उनकी बराबरी कर पाना मुश्किल है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
किशोर कुमार के बड़े बेटे आवाज और शक्ल में हैं उनकी परछाईं
नई दिल्ली:

किशोर कुमार जाने माने गायक और एक्टर रहे हैं. 57 साल की उम्र तक में उन्होंने अपने गानों से कई रिकॉर्ड बनाए हैं. आज भी किसी का उनकी बराबरी कर पाना मुश्किल है. उन्होंने 'एक लड़की भीगी भागी सी', 'मेरे महबूब कयामत होगी', 'तेरे बिना जिंदगी से', 'हमें तुमसे प्यार कितना', 'ये शाम मस्तानी', 'क्या यही प्यार है', 'कुछ तो लोग कहेंगे' जैसे सुपरहिट गाने गा अपनी पहचान फैन्स के दिनों में सालों साल के लिए बना ली. भले ही किशोर कुमार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके बड़े बेटे अमित कुमार उनके गाने उनकी पहचान को दिन रात और बढ़ा रहे हैं. वहीं किशोर कुमार के बेटे अमित की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें वे एक दम किशोर कुमार की झलक खाते दिखाई दे रहे हैं. 

किशोर कुमार के बड़े बेटे अमित कुमार एक दम किशोर कुमार की छाया हैं. हाल ही में उनकी कई तस्वीरें सामने आईं हैं. एक तो ब्लैक एंड व्हाइट उनके बचपन की तस्वीर है तो वहीं दूसरी तस्वीर जुलाई में उन्होंने फैन्स साथ साझा की है. इस तस्वीर में वे कुर्ता पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं. फैन्स तो उनकी ये तस्वीर देख दंग रह गए हैं. 

Advertisement
Advertisement

एक फैन ने कहा क्या बात है सर आप तो एक दम पिता की तरह ही दिखते हैं तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा हूबहू पिता की परछाई हैं आप सर. आपको बता दें कि अमित कुमार भी पिता किशोर कुमार की तरह ही गाना गाते हैं. उनकी आवाद में भी वही जादू है. जो उनके पिता की आवाज में था. 

Advertisement

VIDEO: दीपिका पादुकोण ब्‍लैक साड़ी में नजर आईं बेहद खूबसूरत, पैपराजी रोकने के लिए करते रहे रिक्‍वेस्‍ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Survey News: संभल में मूर्तियों की कार्बन डेटिंग करेगी ASI की टीम | Metro Nation @10