किशोर कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के वो बेहतरीन गायक हैं जो आज भी करोड़ों लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं. किशोर कुमार कई चीजों में मास्टर थे, एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक शानदार निर्देशक भी लेकिन सबसे उम्दा थी उनकी आवाज़ जो कभी भी किसी की भी आंखें नम कर देने का दम रखती है तो किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देती है. संगीत के इस जादूगर का जन्म मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 4 अगस्त 1929 को हुआ था. उन्हें आने वाली पीढ़ी का सिंगर कहा जाता था जो काफी हद तक सही भी रहा है. आज बॉलीवुड के इस लिजेंड्री सिंगर, एक्टर और डायरेक्टर का जन्मदिन है. आपको बता दें कि अपने फिल्मी करियर में किशोर कुमार ने लगभग पैंतीस हजार से ज्यादा गाने गाये हैं. तो आज उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए लेकर आए हैं किशोर दा के बेहतरीन टॉप टेन चुनिंदा सॉन्ग्स जो हर पीढ़ी के दिलों पर राज करते हैं.
किशोर कुमार के कुछ सदाबहार गाने
एक लड़की भीगी भागी सी
ये सॉफ्ट और मेलोडिक जंगल किशोर कुमार ने 1998 की फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' के लिए गया था. इस फिल्म में उन्होंने मधुबाला के साथ अभिनय भी किया था. आज भी मानसून की दस्तक के साथ ये गाना हर किसी की जुबां पर होता है.
चिंगारी कोई भड़के
1972 की इंडियन हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म अमर प्रेम से 'चिंगारी कोई भड़के' किशोर दा का एक ऐसा गाना है जो सीधा दिल को छूता है. इस गाने के बोल, म्यूज़िक और उनके गाने का अंदाज, तीनों का कॉन्बिनेशन ही है जो आज भी इस गाने को लोगों की फेवरेट लिस्ट प्ले लिस्ट में बनाए रखा है.
मेरे सपनों की रानी
'मेरे सपने की रानी' किशोर दा का एक ऐसा रोमांटिक गाना है जो आज की जनरेशन की अपने प्यार के इंतजार में जरूर गुनगुनाती है. इस गाने में किशोर दा ने साल 1969 में हिंदी रोमांटिक फिल्म आराधना के लिए राजेश खन्ना को अपनी आवाज दी थी.
तेरे बिना जिंदगी से
किशोर कुमार के हिट गानों की लंबी फेहरिस्त में यह गाना भी टॉप पर आता है. किशोर दा ने 1975 में फिल्म आंधी फिल्म के लिए 'तेरे बिना जिंदगी से' में लता मंगेशकर के साथ डुएट गाया. आपको जानकर हैरानी होगी कि 4 मिनट तक इस गाने में किशोर कुमार की आवाज तक नहीं है बावजूद इसके उनका यह डुएट सॉन्ग सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
मेरे सामने वाली खिडकी में
किशोर दा के गानों की लंबी लिस्ट में ये प्यार भरा गाना सबसे यादगार गानों में गिना जाता है. 1968 के पड़ोस का 'मेरे सामने वाली खिडकी में' आज भी कई लोगों के लिए प्यार की शुरुआत का साक्षी बनता है.
एक अजनबी हसीना से
राजेश खन्ना को अपनी आवाज देते हुए, किशोर कुमार ने 1974 की अजनबी से 'एक अजनबी हसीना से' में ये गाना गाया था. पहली नजर में होने वाले प्यार में ये गाना सुनकर ऐसा महसूस होता है जैसे आपके लिए ही बना हो.
रूप तेरा मस्ताना
किशोर दा की आवाज़ में आराधना का एक और धमाकेदार हिट, 'ओ रूप तेरा मस्ताना' दिल को पिघला देने वाले रोमांटिक गानों में से एक है.
जिंदगी एक सफारी
कुमार की योडलिंग एक फेमस स्किल था, या यूं कहें तो उनकी यूएसपी थी. साल 1971 में फिल्म अंदाज के लिए गाया हुआ ये एनर्जेटिक गाना आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. इस गाने का एक एक शब्द वास्तविकता से परिचय कराता है. इस गाने में किशोर कुमार की आवाज किसी को भी मदहोश कर सकती है.
VIDEO: फिल्म 'सीता रामम' के हीरो दुलकर सलमान बोले- 'मणिरत्नम के साथ काम करना आईआईटी...'