किशोर कुमार की दूसरी पत्नी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, चौथी देख कहेंगे- पूरी दुनिया में इनसे हसीन कोई नहीं

किशोर कुमार की दूसरी पत्नी मधुबाला हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kishore Kumar 2nd wife Pictures: किशोर कुमार की दूसरी पत्नी की 10 रेयर तस्वीरें
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सिंगर किशोर कुमार अपनी आवाज और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को कई खूबसूरत गाने दिए. उनकी आवाज ऐसी है, जिसे आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किशोर कुमार की दूसरी पत्नी कौन हैं. नहीं तो हम आपको बताते हैं. किशोर कुमार ने एक्ट्रेस मधुबाला से शादी की थी, जिन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता है. किशोर कुमार से उनकी मुलाकात 1950 के दशक में फिल्म 'ढाके की मलमल' (1956) के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों ने 'चलती का नाम गाड़ी' (1958) और 'हाफ टिकट' (1962) जैसी फिल्मों में साथ काम किया, जिसके बाद दोनों नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया.

जैसा कि आप जानते हैं कि मधुबाला का दिलीप कुमार के साथ नाम जुड़ा था, जो 'मुगल-ए-आजम' (1960) के दौरान टूट गया.

Photo Credit: Madhubala Fan Page/INSTAGRAM

दिलीप कुमार से अलग होने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार को अपना जीवन साथी चुना.

Photo Credit: Madhubala Fan Page/INSTAGRAM

किशोर कुमार ने अपनी पहली पत्नी रूमा घोष से तलाक ले लिया था. वहीं 1960 में, जब मधुबाला 27 साल की थीं तो उन्होंने किशोर कुमार से शादी कर ली. हालांकि कहा जाता है कि मधुबाला के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे.

Advertisement

Photo Credit: Madhubala Fan Page/INSTAGRAM

बावजूद इसके मधुबाला ने जिद और दिलीप कुमार के प्रति गुस्से में आकर किशोर से शादी करने का फैसला किया. हालांकि कहा गया कि किशोर कुमार ने मधुबाला के लिए इस्लाम कबूल कर लिया. लेकिन इन अफवाहों को उनकी बहन मधुर भूषण ने खारिज किया और कहा, किशोर हिंदू थे और हिंदू ही रहे.

Advertisement

Photo Credit: Madhubala Fan Page/INSTAGRAM

मधुबाला और किशोर कुमार ने शादी के बाद कुछ समय तक खुशी के पल बिताए, लेकिन मधुबाला की सेहत ने उनकी जिंदगी को मुश्किल बना दिया.

Advertisement

Photo Credit: Madhubala Fan Page/INSTAGRAM

शादी के कुछ समय बाद, मधुबाला को अपनी दिल की बीमारी (वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट, यानी दिल में छेद) का पता चला, जिसके इलाज के लिए 1960 में वे लंदन गए. जहां डॉक्टरों ने बताया कि मधुबाला के पास केवल दो साल का समय बचा है.

Advertisement

Photo Credit: Madhubala Fan Page/INSTAGRAM

मधुर भूषण के अनुसार, किशोर ने मधुबाला को मुंबई के कार्टर रोड पर एक घर में छोड़ दिया, जहां वे एक नर्स और ड्राइवर के साथ रहती थीं.

Photo Credit: Madhubala Fan Page/INSTAGRAM

किशोर अपने व्यस्त करियर के कारण ज्यादा समय नहीं दे पाते थे और महीनों में एक-दो बार ही उनसे मिलने आते थे.

Photo Credit: Madhubala Fan Page/INSTAGRAM

चुलबुली और जिंदादिल एक्ट्रेस मधुबाला बीमारी के कारण बिस्तर पर थीं और अकेलेपन में डूब गईं. उनकी बहन के अनुसार, "अकेलेपन की भावना ने उन्हें मार डाला."

Photo Credit: Madhubala Fan Page/INSTAGRAM

किशोर कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने मधुबाला से शादी का प्रस्ताव स्वीकार किया था, यह जानते हुए कि वह गंभीर रूप से बीमार थीं.

Photo Credit: Madhubala Fan Page/INSTAGRAM

मधुबाला की हालत बिगड़ती गई और 23 फरवरी 1969 को, 36 साल की उम्र में, उनका निधन हो गया.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terrorist Attack Update: NDTV के पास PAK आतंकियों के EXCLUSIVE दस्तावेज | Operation Mahadev