हाथों से हिलाई ट्रेन, पंखे से उड़ाए हीरोइन के बाल, ब्लॉकबस्टर किष्किंधा कांडम का BTS वीडियो समझा देगा कैसे सस्ते में बनती है फिल्म

किष्किंधा कांडम साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म ने सात करोड़ के बजट में 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. किष्किंधा कांडम का BTS वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किष्किंधा कांडम का बीटीएस वीडियो
नई दिल्ली:

फिल्मों में आपने ऐसे बहुत से सीन देखे होंगे जो ट्रेन के अंदर शूट होते हैं. कुछ सीन्स ऐसे भी होते हैं जो ट्रेन की खिड़की के बाहर से डिब्बे के अंदर का नजारा दिखाते हैं. मसलन कोई एक्ट्रेस या एक्टर ट्रेन की खिड़की के पास बैठा है. और, उसे बाहर से शूट करना. रूकी हुई ट्रेन में ये सीन शूट करना आसान है. पर, मान लीजिए ट्रेन चल रही हो तो ये सीन कैसे शूट हो सकता है. हो सकता है कि आप कहें कि किसी गाड़ी पर पूरी कैमरा यूनिट रख कर सीन शूट किया जा सकता है या फिर ड्रेन की मदद से ये काम कर सकते हैं. लेकिन ये काम बोलने में जितना आसान है शूट करने में उतना आसान नहीं है. सुपरहिट मलयालम फिल्म किष्किंधा कांडम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन को कुछ लोग हिला रहे हैं. फिल्म का बजट लगभग सात करोड़ रुपये है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

कोई ट्रेन चल रही हो, उसकी विंडो पर हीरोइन बैठी हो. जिसके बाल भी उड़ रहे हों. और ये एकदम क्लोज सीन है यानी कि बहुत पास से फिल्माया गया सीन है. तो, इसे कैसे शूट किया जा सकता है. बस यूं समझ लीजिए कि ये बहुत ट्रिकी काम है. क्योंकि सब कुछ नकली है. ट्रेन के डिब्बे से लेकर हीरोइन की जुल्फें उड़ाने वाली हवा तक. और दर्शकों को ये यकीन दिलाना होता है कि सब कुछ सच में हो रहा है. कुछ इफेक्ट्स या सेट्स क्रिएट करने के लिए अक्सर हरे पर्दे का इस्तेमाल होता है, यानी कि क्रोमा का. पर हर बार क्रोमा काम नहीं करता. कई बार मेकर्स को कुछ और तरीके अपनाने पड़ते हैं.
 

ट्विटर पर शम्सी नाम के एक हैंडल ने बताया है कि किस तरह ऐसा सीन शूट किया जाता है. इस शेयर्ड वीडियो के मुताबिक ट्रेन के टेंपरेरी डिब्बों को कुछ लोग हिलाते हैं. जिससे ऐसा इफेक्ट आता है जैसे ट्रेन चल रही हो. उसके साथ ही आसपास बड़े बड़े पंखे लगाए जाते हैं. जिसकी हवा से हीरोइन के बाल या एक्टर के कपड़े हवा से उड़ते दिखाई देते हैं. इस तरह बहुत सारे लोगों की मेहनत से सीन शूट किया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections में किसकी होगी जीत? नेताओं ने अपने-अपने दावों से बढ़ाई सियासी सरगर्मी