'अंधविश्वासी हैं किरण, मन में आते हैं गलत विचार', अनुपम खेर ने पत्नी के बारे में किए चौंकाने वाले खुलासे

अभिनेता अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को 40 साल हो चुके हैं. किरण ने गौतम बेरी से अपनी शादी खत्म करने के बाद 1985 में अनुपम से शादी की थी. पहली शादी से उनका एक बेटा सिकंदर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलग-अलग कमरों में रहते हैं अनुपम और किरण खेर
नई दिल्ली:

अभिनेता अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को 40 साल हो चुके हैं. किरण ने गौतम बेरी से अपनी शादी खत्म करने के बाद 1985 में अनुपम से शादी की थी. पहली शादी से उनका एक बेटा सिकंदर है. हाल ही में, अनुपम ने बताया कि किरण के साथ उनकी शादी में सब कुछ अच्छा नहीं रहा और वे अलग-अलग कमरों में रहते हैं. उन्होंने उस समय के बारे में भी बताया जब वे एक ही कमरा शेयर करते थे और किरण अक्सर सोचती थीं कि कुछ गड़बड़ हो रही है. क्या कुछ कहा अनुपम खेर ने आइए जानते हैं.

‘जरूरी है आपसी सम्मान'

अनुपम ने फिल्मफेयर से कहा, "40 साल की शादी में सिर्फ अच्छा होना बहुत मुश्किल होता है. निराशाएं भी होती हैं. मेरे माता-पिता की शादी 59 साल तक चली, यह शादी अच्छी नहीं थी. शादी की सबसे अच्छी बात एक-दूसरे के लिए आपसी सम्मान रखना है." अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए, अनुपम ने फिल्मफेयर को बताया, "वह कभी-कभी बहुत रूखी हो जाती हैं, लेकिन बाद में मुझे एहसास होता है कि वह सही थीं. वह कोई फिल्म देखेंगी और कहेंगी, "कितना बुरा काम किया है."

उन्होंने आगे पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, "उन दिनों, वह मेरे साथ ट्रायल शो में जाती थीं और फिल्म में मेरे परफॉर्मेंस के आधार पर, वह धीरे-धीरे अपना हाथ हटा लेती थीं जैसे उनका मुझसे कोई लेना-देना ही न हो. फिर वह मुझे इतनी बुरी एक्टिंग के लिए चुटकी काटती थीं. वह कहती थीं, 'ये क्या कर रहा है तू, मुझे बर्बाद कर रहा है. पागल हो गया है तू?' खुशकिस्मती से, पिछले 10-15 सालों में ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मैंने कुछ अच्छा काम किया है."

Advertisement

चार दशकों से चली आ रही अपनी शादी के बारे में बात करते हुए अनुपम ने कहा कि वे आम पति-पत्नी नहीं हैं. "कोई 'आप' नहीं है. हम बराबरी के हैं. मेरे घर में फिल्मी माहौल नहीं है. किरण बहुत मजाकिया है. जानबूझकर नहीं, पर मुझे वो बहुत मजाकिया लगती है. मेरा कॉमेडी में दिमाग निकल जाता है."

Advertisement

‘किरण हैं अंधविश्वासी'

अनुपम उन्हें इतना मजेदार क्यों मानते हैं? यह बताते हुए अनुपम ने कहा, "वह अंधविश्वासी है. वह चीजों के गलत होने की भी कल्पना करती है. अब यह उतना नहीं है, लेकिन शुरुआत में ऐसा था. अब हम सबके अलग-अलग कमरे हैं, क्योंकि सबकी अपनी-अपनी आदतें हैं. वरना, अगर मैं वॉशरूम जाता, तो वह सोचती कि मैं ढक्कन वापस नहीं लगाऊंगा. वह सोचती कि मैं लाइट बंद नहीं करूंगा. मैं अभी बिस्तर से बाहर निकला हूं और वह चिल्लाती- 'लाइट बंद करली?' और मैं कहता- 'किरण जी, अभी अंदर नहीं गया हूं.'  उसका अगला सवाल कुछ ऐसा होता- 'फ्लश कर दिया?' शुरुआत में यह मुझे बहुत परेशान करता था, लेकिन फिर यह मुझे मजेदार लगने लगा. मुझे लगता था कि वह बहुत मजेदार है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Maldives Visit: भारत का मुरीद हुआ मालदीव, पीएम मोदी ने ऐसे पलटी बाजी
Topics mentioned in this article