भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजी गई लापता लेडीज, किरण राव ने लंबी स्टेटमेंट जारी कर इन लोगों को कहा थैंक्यू

ऑस्कर के लिए भारत की ऑफीशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने पर किरण राव ने एक लंबी स्टेटमेंट जारी कर सिलेक्शन कमिटी, आमिर खान और फिल्म के दूसरे प्रोड्यूसर्स, प्रमोटर्स और पब्लिक को धन्यवाद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑस्कर की रेस में लापता लेडीज
Social Media
नई दिल्ली:

ऑस्कर में भारत की ऑफीशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने पर किरण राव ने खुशी जाहिर की है. किरण ने कहा, मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं और खुश हूं कि हमारी फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर अवॉर्ड में भारत की ऑफीशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है. यह वैलिडेशन मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का सबूत है. उनके डेडिकेश और जुनून ने इस कहानी को पर्दे पर जिंदा कर दिया. सिनेमा हमेशा दिलों को जोड़ने, सीमाओं को पार करने और सार्थक बातचीत का एक पावरफुल मीडियम रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी जैसा कि भारत में इसने सभी को एंटरटेन किया.

किरण ने कहा, मैं  कमिटी और इस फिल्म में यकीन रखने वाले सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं. इस साल ऐसी शानदार भारतीय फिल्मों में से चुना जाना असल में एक बड़ा सम्मान है - जो इस सम्मान के लिए बराबरी के दावेदार हैं. इस विजन में उनके सपोर्ट और यकीन के लिए मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज को थैंक्यू कहना चाहूंगी. इस कहानी को बताने के लिए मेरी कमिटमेंट को शेयर करने वाले प्रोफेशनल्स की ऐसी इमोशनल और टैलेंटेड टीम के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. मैं पूरी कास्ट और क्रू को भी अपना धन्यवाद कहना चाहती हूं जिनके टैलेंट और डेडिकेशन के बिना ये फिल्म इस तरह पर्दे तक नहीं पहुंच पाती.

किरण ने आगे कहा,  दर्शकों की बात करूं तो आपका प्यार और सपोर्ट हमारे लिए बहुत मायने रखता है और यह इस फिल्म में आपका विश्वास है जो हमें फिल्म मेकर के रूप में क्रिएटिव लिमिट्स को आगे बढ़ाने के लिए इंस्पायर करता है. इस सम्मान के लिए एक बार फिर धन्यवाद. हम इस सफर को बड़ी ही एक्साइटमेंट के साथ आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं.

Featured Video Of The Day
India में हर घंटे 20 मौतें! 2023 सड़क हादसे के चौंकाने वाले आंकड़े | Road Accidents India | Safety