शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं Kiran Rao, इस मशहूर एक्ट्रेस की हैं बहन- जानें 10 खास बातें...

आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव ने तलाक का फैसला कर सभी को चकित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
किरण राव की अनुसुनी बातें...
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और निर्माता-निर्देशक किरण राव ने शादी के 15 साल बाद शनिवार को तलाक लेने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वे नया अध्याय शुरू करने को तैयार हैं. आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) की पहली मुलाकात 2001 में अभिनेता की फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी और उन्होंने दिसंबर 2005 में शादी कर ली. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि किरण राव बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की कजिन बहन हैं और राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. आईए जानते हैं किरण राव के बारे में कुछ अनसुनी बातें...

1. किरण राव रजवाड़ों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. तेलंगाना के महबूबनगर के वानापर्थी के राजा जे रामेश्वर राव उनके दादा थे.

2. किरण राव का जन्म 7 नवम्‍बर 1973 को तेलंगाना (तब आंध्र प्रदेश) में हुआ. 

3. किरण ने अपना बचपन कोलकाता में गुजारा. वहां उन्होंने लॉरेटो हाउस से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की.

4. उन्होंने सोफिया कॉलेज ऑफ वूमेन से ग्रेजुएशन पूरा किया और एजेके मास कम्‍यूनिकेशन रिसर्च सेंटर से मास्‍टर्स की डिग्री हासिल की.

Advertisement

5. किरण राव वर्तमान में एक फिल्‍म प्रोड्यूसर, स्‍क्रीनराइटर और फिल्‍म निर्देशक भी हैं.

6. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'लगान' से सहाय‍क निर्देशक के तौर पर की थी. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी.

Advertisement

7. आमिर खान से इनकी मुलाकात भी फिल्म 'लगान' के सेट पर ही हुई थी. दोनों ने कई सालों तक डेट करने के बाद 2005 में शादी रचाई.

Advertisement

8. किरण राव ने निर्देशक के तौर पर फिल्म 'धोबी घाट' से शुरुआत की.

9. उन्होंने निर्माता के तौर पर दंगल, सीक्रेट सुपरस्‍टार, जाने तू या जाने ना, पीपली लाइव और तलाश जैसी फिल्में की हैं.

Advertisement

10. आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को भी किरण राव ही प्रोड्यूस कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024: कैसे होती है आपके वोट की गिनती? | Maharashtra Election | Jharkhand Election