जब किरण का सिरफिरा आशिक होली के दिन मुंह पर रंग मलकर पहुंचा मिलने, कौन था वो ?

इस गाने में किरण सुनील के साथ रंगों में सराबोर हो रही है और दूसरी तरफ मुंह पर रंग मले राहुल ढोल बजा रहा है. ये गाना अपने दौर में खूब मशहूर हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डर फिल्म की होली याद है ?
Social Media
नई दिल्ली:

होली का त्योहार आ गया है. चारों तरफ रंग की धूम मची है और लोग एक दूसरे को रंग लगाने के लिए तैयार हो रहे हैं. कुछ लोग दोस्तों को रंग लगाएंगे तो कुछ लोग दुश्मनी भूलकर रंगों का त्योहार मनाएंगे. होली प्यार दिखाने का भी बहाना बन जाती है. बॉलीवुड की एक फिल्म में ऐसी ही होली थी जहां हीरोइन अपने प्रेमी, भाई और भाभी के साथ होली खेल रही है और उसका सिरफिरा आशिक उसे रंग लगाने पहुंच जाता है. ये फिल्म अपनी कहानी और स्टार कास्ट के चलते काफी मशहूर हुई थी. इस फिल्म का गाना हर बार होली के प्रोग्राम में बजता है और लोग खूब इंजॉय भी करते हैं. अगर आप अभी भी पहचान नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.

जी हां बात हो रही है 1993 में अपने यूनिक कंटेंट के कारण मशहूर हुई फिल्म डर की. इस फिल्म में रोमांटिक इमेज वाले शाहरुख खान विलेन के किरदार में थे. फिल्म में शाहरुख खान के साथ साथ जूही चावला और सनी देओल जैसे बड़े स्टार भी थे. इसी फिल्म में किरण बनी जूही चावला होली के मौके पर अपने लवर सनी देओल के साथ होली खेलते हुए गाना गाती हैं. अंग से अंग लगाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना. किरण के साथ उनके भाई और भाभी भी होली खेल रहे हैं. ऐसे में किरण को एकतरफा प्यार करने वाला राहुल मेहरा यानी शाहरुख खान उन्हें रंग लगाना चाहता है लेकिन वो सामने नहीं आ पा रहा है. राहुल, किरण के चेहरे पर रंग लगाना चाहता है लेकिन छिपकर, ऐसे में वो ढोल वाला बनकर मुंह पर रंग पोतकर होली के उस प्रोग्राम में आ जाता है. इस गाने के दौरान जूही और सनी जमकर होली खेल रहे हैं और राहुल उन्हें देखकर जलन महसूस कर रहा है.

डर ने जहां शाहरुख खान और जूही चावला के करियर को और ऊंचा उठा दिया था, वहीं ग्रे शेड वाले हीरो को लेकर भी बज बनाया था. इस फिल्म को उस साल पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म में कई शानदार गाने थे. रोमांस के साथ साथ फिल्म में एक्शन और थ्रिल की भी कमी नहीं थी. यश चोपड़ा ने इस फिल्म में शाहरुख खान को जुनूनी प्रेमी के किरदार में दिखाया था और शाहरुख ने अपने रोल के साथ पूरी ईमानदारी बरती.

Featured Video Of The Day
चीनी हमले के दौरान जिस Rifleman ने दिखाया था 1962 में शौर्य, जसवंतगढ़ से सुनिए उनकी कहानी