Kingdom of the Planet of the Apes Hindi Trailer: बंदर अगर इंसान की तरह बोलने लगे तो क्या होगा? जिस तरह इंसानों ने उनके साथ किया है, वैसा ही वह उनके साथ करें तो क्या होगा? बेशक सुनने में ये कुछ अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा होता हुआ नजर आ रहा है. यह भी बता दें कि ऐसा रियल लाइफ नहीं बल्कि रील लाइफ में हो रहा है. यहां हम बात कर रहे हैं 'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ दे ऐप्स' फिल्म के लेटेस्ट ट्रेलर की. हॉलीवुड मूवी 'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ दे ऐप्स (Kingdom of the Planet of the Apes Trailer)' का हिंदी ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में इंसानों का सफर आसान नहीं रहने वाला है. बंदरों का साम्राज्य कायम हो चुका है और वह इंसानों से बदला लेना चाहते हैं और उन्हें अपना गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं. यह कमाल का ट्रेलर रोंगटे खड़ा कर देता है.
इसे भी पढ़ें: जवान और सालार को पीछे छोड़ने आ गए डेडपूल और वुलवरिन, एक्शन ऐसा जुलाई तक इंतजार करना हो जाएगा मुश्किल
'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ दे ऐप्स' का हिंदी ट्रेलर
'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ दे ऐप्स' का ट्रेलर बांधकर रख देने वाला है. फिल्म को वेस बाल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ओवेन टीग, फ्रेया एलन, पीटर मेकन, विलियम ए. मेसी और केविन डूरंड ने एक्टिंग की है. फिल्म के हिंदी ट्रेलर की जमकर तारीफ हो रही है और इसकी डबिंग को भी पसंद किया जा रहा है. इस तरह यूट्यूब पर इस ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वैसे भी इस सीरीज की पहली फिल्मों को भी खूब पसंद किया गया है. फिल्म 10 मई को रिलीज हो रही है.
'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ दे ऐप्स' सीरीज की फिल्में
अगर इस सीरीज की पांच प्रमुख फिल्मों का बात करें तो इनमें राइज ऑफ द प्लेनेट ऑफ दे ऐप्स (2011), डॉन ऑफ द प्लेनेट ऑफ द ऐप्स (2014), वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ द ऐप्स (2017) और अब किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द ऐप्स (2024) आ रही है. हालांकि ऐप्स को लेकर अभी तक लगभग 9 फिल्में बन चुकी हैं और यह दसवीं फिल्म है. ये फिल्में फ्रांसीसी लेखकर पियरे बुल की किताब प्लेनेट ऑफ द ऐप्स से प्रेरित हैं.