किंग अंकल की मुन्ना का 32 साल में बदल गया है पूरा लुक, 44 की उम्र में एक्टिंग छोड़ कर रहीं ये काम, पहचानना होगा मुश्किल

शाहरुख खान की फिल्म किंग अंकल में मुन्ना ने अपनी मासूमियत से सभी को इंप्रेस कर दिया था. अब मुन्ना बड़ी हो गई है और उनका लुक आप चौंक जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
king uncle munni Now किंग अंकल की मुन्ना का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

जैकी श्रॉफ ने शानदार फिल्में की हैं. उन्होंने एक्शन-ड्रामा कॉमेडी हर तरह की फिल्मों में काम किया है. वो एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे जिसने बच्चों को उनका फैन बना दिया था. इस फिल्म का नाम किंग अंकल है. किंग अंकल में जैकी श्रॉफ इतने प्यारे लगे थे कि हर कोई उनका फैन हो गया था. इस फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था और इसमें एक साथ 22 स्टार्स नजर आए थे. जैकी श्रॉफ की किंग अंकल में एक लड़की थी मुन्ना. मुन्ना का किरदार पूजा रूपारेल ने निभाया था. पूजा ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया था. अब पूजा का लुक बदल चुका है और वो एक्टिंग छोड़ चुकी हैं.

ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे

किंग अंकल में मुन्ना का किरदार निभाने वाली पूजा उस समय 11 साल की थीं. उन्होंने फिल्म में एक अनाथ लड़की का रोल निभाया था. जिसे खूब पसंद किया गया था. सालों तक पूजा को लोगों ने याद रखा है. अगर आप अब पूजा को देखेंगे तो चौंक जाएंगे क्योंकि उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है. वो एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फोटोज देखकर और सोचेंगे क्या ये वो ही मुन्ना है.

छोड़ दी एक्टिंग

पूजा एक्टिंग छोड़ चुकी हैं. वो लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. वो एक्टिंग छोड़ एक स्टैंडअप कॉमेडियन बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

पूजा ने किंग अंकल के बाद शाहरुख खान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में छुटकी का किरदार निभाया था. उसके बाद वो दिल से में भी नजर आईं थीं. बार पूजा को फिल्म एक्स पा्स्ट इज प्रेजेंट में देखा गया था. सोशल मीडिया पर वो अपने स्टैंड अप के वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फटा बादल, 4 की मौत, कई लापता | BREAKING
Topics mentioned in this article