साउथ की फिल्म को लेकर आई बुरी खबर, 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को हुआ 25 करोड़ का नुकसान

24 अगस्त को दुलकर सलमान की फिल्म किंग ऑफ कोठा रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर काफी चर्चे थे. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में KGF जैसी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पर अफसोस की बात यह है कि दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई दुलकर सलमान की फिल्म
नई दिल्ली:

24 अगस्त को दुलकर सलमान की फिल्म किंग ऑफ कोठा रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर काफी चर्चे थे. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में KGF जैसी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पर अफसोस की बात यह है कि दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. दरअसल, फिल्म को तमिल और तेलुगू के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज करना था, लेकिन गदर 2 और ओएमजी 2 की वजह से फिल्म हिंदी में रिलीज नहीं हो पाई, जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी पड़ा. किंग ऑफ कोठा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है.

फ्लॉप हुई दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा

आपको बता दें 50 करोड़ के बजट में बनी दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा को 25 करोड़ का थिएट्रिकल लॉस उठाना पड़ा है. यानी फिल्म अपना बजट निकालने में भी नाकामयाब रही है. Sacnilk की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 6.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन कमाई 2.50 करोड़ रही. तीसरे दिन भी फिल्म ने 2.50 का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 2 करोड़, पांचवें दिन 1.06 करोड़, छठे दिन 1.13 करोड़, सातवें दिन 1.27 करोड़, आठवें दिन 1.04 करोड़, नौवें दिन 80 लाख, दसवें दिन 20 लाख और ग्यारहवें दिन भी कमाई लाख मरीं ही रही.

किंग ऑफ कोठा में दुलकर सलमान के एक्शन सींस लोगों को खूब पसंद आए थे. इस वजह से शुरूआती दिनों में फिल्म की कमाई अच्छी रही थी. हालांकि धीरे-धीरे कलेक्शन का ग्राफ नीचे की तरफ गिरता चला गया. बता दें, किंग ऑफ कोठा में दुलकर सलमान के अलावा, रितिका सिंह, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सौबिन शाहिर और नायला उषा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं.

Featured Video Of The Day
Mumbai Ganesh Utsav: Sonu Sood के घर 28 सालों से बप्पा का वास, जानें अनसुनी कहानियां