'किंग खान' फिर बने 'बादशाह', टाइम 100 रीडर पोल में शाहरुख खान अव्वल

time.com में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए कुल मिलाकर 12 लाख से ज़्यादा लोगों ने वोट किया, जिसमें से 4 फीसदी वोट पाकर शाहरुख खान शीर्ष पर रहे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान की यह तस्वीर खुद SRK ने ही शेयर की है... Courtesy: iamsrk
नई दिल्ली:

'किंग खान' के नाम से मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी बादशाहत एक बार फिर साबित कर दी, जब TIME मैगज़ीन द्वारा करवाए गए 2023 TIME100 पोल में वह अव्वल आए. इस पोल में मैगज़ीन के पाठकों ने उन शख्सियतों के लिए वोटिंग की थी, जो उनके मुताबिक, TIME की ​​सर्वाधिक प्रभावशाली शख्सियतों की वार्षिक सूची में जगह पाने लायक हैं.

Time.com में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए कुल मिलाकर 12 लाख से ज़्यादा लोगों ने वोट किया, जिसमें से 4 फीसदी वोट पाकर शाहरुख खान शीर्ष पर रहे. लिस्ट में उनके अलावा हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल यो, दुनिया की सबसे मशहूर टेनिस खिलाड़ियों में शुमार होने वाली सेरेना विलियम्स, मेटा (फेसबुक) के CEO मार्क ज़करबर्ग और दक्षिण अमेरिकी मुल्क ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनाशियो लुला डा सिल्वा शामिल हैं.

अपने अधिकारों के लिए मुल्क की इस्लामी सरकार से जंग में जुटीं ईरानी महिला प्रदर्शनकारी रहीं, जिन्हें कुल 3 फीसदी वोट मिले. ईरान की 'मोरैलिटी पुलिस' के हाथों 22-वर्षीय महसा अमीनी के मारे जाने के बाद ये महिला प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आई थीं. इन्हीं नको TIME 2022 हीरोज़ ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिया गया था, और पिछले साल का 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' रीडर पोल भी इन्हीं महिला प्रदर्शनकारियों ने जीता था.

2 फीसदी वोट पाकर तीसरे पायदान पर स्वास्थ्य कर्मी रहे, जो कोरोना महामारी से प्रकोप से दुनियाभर को बचाने में अपनी ज़िन्दगियों की परवाह किए बिना जूझते रहे. अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में 1.8 करोड़ लोग निस्वार्थ भाव से महामारी के दौरान दूसरों की सेवा करते रहे.

इससे अगले पायदान पर ड्यूक ऑफ़ ससेक्स प्रिंस हैरी तथा उनकी पत्नी डचेस ऑफ़ ससेक्स मेगन मार्कल रहे. दोनों को 1.9 फीसदी वोट हासिल हुए.

दुनिया के मशहूर फुटबॉलर और अर्जेन्टीना की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान लायनल मेसी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं, जिन्हें 1.8 फीसदी वोट हासिल हुए. पिछले ही साल अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाले लायनल मेसी इससे पहले फ्रांस की फुटबॉल मैगज़ीन द्वारा दिया जाने वाला 'बैलन डी'ओर अवॉर्ड' सात बार जीत चुके हैं.

time.com के मुताबिक, TIME के सम्पादक 2023 की TIME100 लिस्ट के लिए अपनी पसंद को 13 अप्रैल को जारी करेंगे.

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News