Kim Sae Ron death: साउथ कोरिया की एक्ट्रेस किम का निधन, घर पर मिली लाश

किम के निधन की जांच जारी है पुलिस ने पुष्टि की है कि वे सभी संभावित कारणों की गहन जांच कर रहे हैं लेकिन इस समय कोई और डिटेल नहीं बताई गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किम से रॉन का निधन
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस किम से रॉन 16 फरवरी को अपने घर पर मृत पाई गईं. उनकी मौत की खबर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका दिया है. किम सियोल के सेओंगडोंग-गु में अपने घर पर मृत पाई गईं. महज 24 साल की इस युवा स्टार ने फैन्स और कोस्टार्स को सदमे में डाल दिया है. सेओंगडोंग पुलिस स्टेशन के मुताबिक एक परिचित द्वारा किम को खोजे जाने के बाद लगभग 4:50 बजे इमरजेंसी सर्विस को किम के घर पर बुलाया गया था. शख्स ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया जिससे तुरंत एक्शन हुआ. पहुंचने पर पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या बाहरी घुसपैठ के कोई साफ सबूत नहीं थे. इससे अधिकारियों को यकीन हो गया कि कोई आपराधिक घटना नहीं थी, लेकिन मौत के कारण की जांच जारी है. 

चोसुन बिज की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी के बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि, "अभी तक, बाहरी घुसपैठ या आपराधिक गतिविधि के कोई संकेत नहीं मिले हैं लेकिन मौत के कारण की जांच जारी है". वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ब्लडहाउंड्स, लीवरेज, मिरर ऑफ द विच, टू बी कंटीन्यूड, हाय! स्कूल - लव ऑन समेत कई पॉपुलर नाटकों में अपने किरदारों के लिए पहचान हासिल की थी.

किम के निधन की जांच जारी है पुलिस ने पुष्टि की है कि वे सभी संभावित कारणों की गहन जांच कर रहे हैं लेकिन इस समय कोई और डिटेल नहीं बताई गई हैं. किम से रॉन के अचानक चले जाने से उनके चाहने वाले, इंडस्ट्री के लो और उनके फैन्स स्तब्ध हैं और आने वाले दिनों में उनकी मौत का कारण जांच का केंद्र बने रहने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार