Kill Box Office Collection Day 8: राघव जुयाल की किल की दहाड़, हिंदुस्तानी 2, सरफिरा और कल्कि 2898एड के रहते हुए कर ली 8वें दिन इतनी कमाई

Kill Box Office Collection Day 8: कल्कि 2898एडी के धूआंधार कलेक्शन और नई रिलीज सरफिरा और हिंदुस्तानी 2 के बीच किल की कमाई आठवें दिन भी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kill Box Office Collection Day 8 किल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
नई दिल्ली:

Kill Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर  बीते कुछ महीनों से सूखा नजर आ रहा है. हालांकि कुछ फिल्में आई, जिन्होंने अपने कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया. लेकिन वह बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ की फिल्में थीं. इसी बीच इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898एडी की धूम कलेक्शन के मामले में सुनने को मिल रही है. जबकि इस हफ्ते दो नई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जिसमें अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 है. पर इन सबके बीच कम बजट की बॉलीवुड एक्शन फिल्म किल, जिसमें एक्टर लक्ष्य हीरो और राघव जुयाल विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, किल ने 80 लाख की कमाई 8वें दिन भारत में हासिल की है, जिसके बाद कुल आंकड़ा 11.90 लाख हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 21 करोड़ के पार हो गई है. जबकि फिल्म का बजट 10 से 20 करोड़ का बताया जा रहा है. 

पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो पहले दिन किल ने 1.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 2.15 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं तीसरे दिन कमाई 2.7 करोड़ तक रही. इसके बाद चौथे दिन 1.3 करोड़ के साथ सोमवार को गिरावट देखने को मिली. वहीं 5वें दिन आंकड़ा 1.30 करोड़ तक रहा. जबकि छठे दिन कमाई 1.2 करोड़ तक जा पहुंची. सातवें दिन यह आंकड़ा 1.15 करोड़ रहा. इसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 11.1 करोड़ हो गया है. 

Advertisement

बता दें, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हिंदुस्तानी 2 ने भारत में पहले दिन 26 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि सरफिरा ने 2.4 करोड़ कलेक्शन हासिल किया है. वहीं कल्कि 2898एडी 550 करोड़ की ओर बढ़ रही है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shimla Snowfall Live Video: बर्फ़बारी...मुसीबत भारी! देखें मौसम से जुड़े 9 बड़े Update
Topics mentioned in this article