Kill Box Office Collection Day 7: कल्कि छोड़िए राघव जुयाल की विलेनगिरी ने बॉक्स ऑफिस पर किया सबको ढेर, 7वें दिन कर ली इतनी कमाई

Kill Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की सरफीरा औऱ कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 की दस्तक और कल्कि 2898एडी की ताबड़तोड़ कमाई के बीच किल ने भी अपना रास्ता साफ कर रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kill Box Office Collection Day 7 किल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
नई दिल्ली:

Kill Box Office Collection Day 7: आज 12 जुलाई यानी नया शुक्रवार आ गया है, जिसमें दो नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं, जिसमें एक अक्षय कुमार की सरफीरा औऱ दूसरी कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 है. हालांकि पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898एडी का शोर मचा हुआ है. जबकि एक लो बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती दिख रही है और लोगों का ध्यान खींच रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं राघव जुयाल और लक्ष्य की किल की. इस एक्शन मूवी ने सभी को फिल्म देखने पर मजबूर कर दिया है क्योंकि जो राघव रियलिटी शोज में अपने डांस और कॉमेडी से फैंस का दिल जीतते थे वे अब विलेनगिरी से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, वीकेंड शुरू होने से पहले सातवें दिन किल ने 1.05 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 11 करोड़ के पार हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 20 करोड़ तक जा पहुंची है. हालांकि फिल्म का बजट 10 से 20 करोड़ के बीच बताया जा रहा है, जिसके चलते फिल्म ने केवल 7 दिनों में यह कमाई हासिल कर ली है. जबकि पहले वीकेंड कितना कमाती है इस पर लोगों का ध्यान जरुर जाने वाला है. 

छह दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन किल ने 1.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 2.15 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं तीसरे दिन कमाई 2.7 करोड़ तक रही. इसके बाद चौथे दिन 1.3 करोड़ के साथ सोमवार को गिरावट देखने को मिली. वहीं 5वें दिन आंकड़ा 1.30 करोड़ तक रहा. जबकि छठे दिन कमाई 1.2 करोड़ तक जा पहुंची. इसी के साथ किल के मेकर्स ने एक और तोहफा दिया है. दरअसल, शुक्रवार को एक के साथ एक फ्री की स्कीम रखी गई है, जिसके बाद देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई कितनी होती है.  

हिंदुस्तानी 2 मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee ED Raid: Bengal में Elections से पहले ही खेला हो गया? Mic On Hai