किली पॉल ने कंगना की फिल्म का ‘गाना तुम जो आए’ पर किया लिप-सिंक तो एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन

कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टार किली पॉल की तारीफ की है. कंगना की 2010 की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के एक गाने पर किली ने लिप-सिंकिंग का वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद कंगना भी उनकी फैन हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
किली पॉल अपनी बहन के साथ
नई दिल्ली:

कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टार किली पॉल की तारीफ की है. कंगना की 2010 की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' के एक गाने पर किली ने लिप-सिंकिंग का वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद कंगना भी उनकी फैन हो गईं. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर किया है. तंजानिया के किली पॉल इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए भारत में एक लोकप्रिय नाम बन गए हैं, जिसमें उन्हें बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंक करते या अपने डांस करते देखे जा सकते हैं. 

उन्होंने हाल ही में फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के गाने तुम जो आए पर लिप-सिंक करते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने उन चार एक्टर्स को टैग करते हुए वीडियो को कैप्शन दिया,  "फील द सॉन्ग." यह गाना अजय देवगन, कंगना, इमरान हाशमी और प्राची देसाई पर फिल्माया गया है. कंगना ने इस वीडियो को देखा और इस पर रिएक्शन दिया. वीडियो शेयर कर के उन्होंने दिल की इमोजी के साथ लिखा, "सो लवली." 

Advertisement

किली और उनकी बहन नीमा दिसंबर में शेरशाह के ‘रातें लंबियां'  पर लिप-सिंक करते हुए वीडियो पोस्ट कर के  फेमस हो गए थे. गाने को फिल्म के लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ-साथ गायक जुबिन नौटियाल और संगीतकार तनिष्क बागची ने फिर से शेयर किया. तब से लेकर अब तक किली के कई इंस्टाग्राम वीडियोज को भारतीय सेलेब्स ने सराहा है.
ये  भी देखें : तेजस्वी प्रकाश की शानदार नई सवारी: ऑडी Q7

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 5 News of The Day: Murshidabad Violence | Waqf Amendment Act | Supreme Court | Bihar Elections