धोती कुर्ता पहन बच्चे ने गोविंदा के गाने पर किया ऐसा धमाकेदार डांस, लोग बोले- लड़का वायरल हो गया

इस वीडियो में आप एक छोटे बच्चे को धोती कुर्ता पहन गोविंदा के मशहूर गाने 'आप के आ जाने से' पर डांस करते हुए देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छोटे बच्चे का यह वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. आपने भी अब तक न जाने कितने ही डांस वीडियो देखे होंगे. जहां एक तरफ ये डांस वीडियो आपका दिल जीत लेते हैं, तो वहीं कुछ आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं. इन वीडियोज की वजह से कई लोग रातोंरात वायरल होने के साथ-साथ पॉपुलर भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक डांस वीडियो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में आप एक छोटे बच्चे को धोती कुर्ता पहन गोविंदा के मशहूर गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं.

इस वीडियो को nunkwin_0fficial नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के फंक्शन में एक बच्चा देसी लुक में गोविंदा के गाने 'मय से मीना से न साकी से' पर शानदार स्टाइल में डांस कर रहा है. वह बड़े ही स्वैग के साथ डांस मूव दिखा रहा है. हालांकि डांस के दौरान वह गिर भी जाता है, लेकिन इससे भी उसके कॉन्फिडेंस में कोई कमी नहीं आती. वह दोबारा उठकर अपने डांस को जारी रखता है. बच्चे के इस जज्बे को देखने के बाद लोग उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

एक यूजर ने डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ये लड़का तो वायरल हो गया". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "कॉन्फिडेंस लेवल तो देखो लड़के का". वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "मुझे भी ऐसा कॉन्फिडेंस चाहिए". इस तरह से लोग लड़के के इस डांस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आपको कैसा लगा बच्चे का डांस? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Featured Video Of The Day
Constitution Club Elections: देश के सबसे Power Full Club में Vote Chori?