किच्चा सुदीप ने हिंदी को राष्ट्रीय भाषा मानने से किया इनकार तो अजय देवगन ने दिया ऐसा जवाब, हो गई एक्टर की बोलती बंद

अजय देवगन ने आज एक कन्नड़ अभिनेता को जवाब देते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अजय देवगन ने कहा, हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा थी, है और रहेगी
नई दिल्ली:

अजय देवगन ने आज एक कन्नड़ अभिनेता को जवाब देते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी. हाल ही में कन्नड़ एक्टर सुदीप संजीव ने फिल्म "आर: द डेडलीएस्ट गैंगस्टर एवर" के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत में कहा था.  हालिया रिलीज कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म "केजीएफ: चैप्टर 2" को लेकर बातचीत में सुदीप ने कहा,"हर कोई कहता है कि एक कन्नड़ फिल्म पैन इंडिया स्तर पर बनाई गई थी. लेकिन बता दें कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है.

हिंदी फिल्म उद्योग पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा, बॉलीवुड कई पैन इंडिया फिल्में बनाता है लेकिन  जो तेलुगु और तमिल में रिलीज़ होती हैं उसी पैमाने पर सफलता पाने के लिए संघर्ष करती हैं. "आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह पसंद की जा रही हैं." इस पर अजय देवगन ने ट्विटर पर कन्नड़ एक्टर को टैग किया और उनसे पूछा कि वह अपनी मातृभाषा में बनी फिल्मों के हिंदी में डब  क्यों करते हैं.

Advertisement

उन्होंने लिखा, Kiccha Sudeep मेरे भाई  आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन, उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया.

Advertisement
Advertisement

सुदीप ने इस पर लिखा कि उन्होंने कमेंट एक अलग संदर्भ में की थी, यह उन तक कैसे पहुंची. यह भड़काने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था. अगले ट्वीट में संशोधन करते हुए कन्नड़ एक्टर ने कहा, वह हमारे देश की हर भाषा को प्यार और सम्मान करते हैं और कहा कि उन्हें जल्द ही उनसे मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

बता दें कि साउथ इंडियन कई फिल्मों ने हाल ही में न केवल दक्षिण में बल्कि पूरे देश में बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व सफलता हासिल की है, जिससे इस बात पर बहस छिड़ गई है कि बॉलीवुड फिल्में साउथ में सफल क्यों नहीं हैं.  
 

इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Bihar: Nitish Kumar सरकार ने पेश किए Employment के आंकड़े, छात्रों ने बताई रोजगार की असली सच्चाई