सुपरस्टार के साथ सेल्फी न मिलने पर गुस्सा हुई महिला तो एक्टर ने उसका यूं रखा दिल, सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

अकसर सेलेब्रिटीज के साथ सेल्फी लेने के लिए फैन्स किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. जब इस साउथ के सुपरस्टार के साथ सेल्फी मिलने में इस फैन को दिक्कत हुई तो लगी चिल्लाने. फिर एक्टर ने जो किया, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साउथ सुपरस्टार का वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

Viral Video Of Kiccha Sudeep: साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फैन फॉलोइंग से हम सब भली भांति वाकिफ है, ना सिर्फ साउथ इंडिया में बल्कि उनकी फिल्मों को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जाता है. उनकी इसी फैन फॉलोइंग के चलते फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं और सेल्फी लेने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल ही में नजर आया जब किच्चा सुदीप फैंस के बीच में घिर गए और इस दौरान एक महिला बहुत ज्यादा अग्रेसिव हो गईं. दरअसल महिला किच्चा सुदीप के साथ सेल्फी लेना चाहती थी लेकिन भीड़ की वजह से गार्ड मना कर रहे थे लेकिन इसे किच्चा सुदीप ने जैसे हैंडल किया ये काबिलेतारीफ है. तो आप इस वीडियो को देखकर बताएं कि किच्चा सुदीप का ये हम्बल जेस्चर आपको कैसा लगा.

इंस्टाग्राम पर साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में किच्चा सुदीप कुछ लोगों के बीच घिरे हुए हैं. इस बीच एक महिला किच्चा के साथ फोटो क्लिक करने के लिए वहां पर पहुंचती है और जब उन्हें कोई ऐसा करने से मना करता है, तो वह बहुत ज्यादा अग्रेसिव हो जाती हैं और जोर से चिल्लाने लगती हैं. लेकिन इस पर किच्चा सुदीप कोई रिएक्शन नहीं देते और बहुत प्यार से अपनी फैन का फोन लेकर उसके साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर किच्चा सुदीप का फैन के साथ इस तरह से पेश आना लोगों को खूब पसंद आ रहा है और उनके इस वीडियो को 7 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. किसी ने कहा कि किच्चा सुदीप ने इस एंग्री लेडी को बहुत अच्छे से संभाला, तो एक यूजर ने लिखा कि आंटी रॉक किच्चा शॉक. इस वीडियो में किच्चा सुदीप मैरून कलर की हूडी पहने नजर आ रहे हैं और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक हेयर बैंड और सनग्लासेस लगाए हैं. बता दें कि किच्चा सुदीप कुछ समय पहले फिल्म विक्रांत रोना में नजर आए थे और जल्द ही वह साउथ की तीन सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाले हैं. विक्रांत रोना के बाद किच्चा सुदीप ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411