ऐश्वर्या या मधुबाला नहीं, कियारा आडवाणी अपनी बेटी में चाहती हैं इस एक्ट्रेस के गुण, बोलीं- उनका सब कुछ परफेक्ट है

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने घर नन्ही लक्ष्मी के आगमन से बेहद खुश हैं. सिड और कियारा की शादी 2023 में हुई थी और 15 जुलाई, 2025 को इस जोड़े ने अपनी नन्ही परी का स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटी में इस एक्ट्रेस के गुण चाहती हैं कियारा आडवाणी
नई दिल्ली:

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने घर नन्ही लक्ष्मी के आगमन से बेहद खुश हैं. सिड और कियारा की शादी 2023 में हुई थी और 15 जुलाई, 2025 को इस जोड़े ने अपनी नन्ही परी का स्वागत किया. हाल ही में, सिड और कियारा ने अपनी बेटी के आगमन की घोषणा की. एक समय था जब अविवाहित कियारा ने बच्चे पैदा करने की इच्छा व्यक्त की थी और कहा था कि वह दो स्वस्थ बच्चों की मां बनना चाहती हैं. उन्होंने एक बच्ची के जन्म के बारे में भी बात की और बताया कि वह चाहती हैं कि उनकी नन्ही परी में एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री के गुण हों. आइए जानते हैं कि वो कौन सी एक्ट्रेस हैं.

फिल्म गुड न्यूज के प्रचार के दौरान, कियारा आडवाणी से जुड़वां बच्चे पैदा करने की उनकी इच्छा के बारे में पूछा गया. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, कियारा से पूछा गया कि क्या वह दो लड़के, दो लड़कियां, या एक लड़का और एक लड़की चाहती हैं. इस पर कियारा ने कहा कि वह बस दो स्वस्थ बच्चे चाहती हैं.

करीना की ये बातें हैं पसंद

कियारा ने आगे बताया कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जैसे गुण हों. कियारा ने करीना की खूब तारीफ की और बताया कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी में करीना कपूर खान के तीन गुण हों, जिनमें उनके हाव-भाव, उनका ऑरा और उनका आत्मविश्वास शामिल है. करीना को दस में से दस बताते हुए कियारा ने कहा, "उनका आत्मविश्वास, उनके एक्सप्रेशन्स, उनका ऑरा. उनके सभी गुण. वह टेन ऑन टेन हैं."

15 जुलाई, 2025 को, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का स्वागत किया. 16 जुलाई, 2025 को, दोनों ने एक प्यारे इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की. यह पोस्ट पिंक रंग में थी और नोट पर उनके बच्चे के आगमन की घोषणा लिखी हुई थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article