15 करोड़ फीस और अब समझिए घर में ही होगी शूटिंग, इस एक्ट्रेस के लिए फायदा ही फायदा

कियारा आडवाणी की फिल्म टॉक्सिक का मुंबई शेड्यूल जल्द ही शुरू होने वाला है. इसमें मुंबई की प्राइम लोकेशन पर सीन प्लान किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब मुंबई में होगी टॉक्सिक की शूटिंग
नई दिल्ली:

कियारा आडवाणी और यश की मचअवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' मार्च 2025 के आखिरी हफ्ते में मुंबई शेड्यूल शुरू करने वाली है. शूटिंग का यह फेज काफी अहम होने वाला है जिसमें मुंबई की अलग-अलग पॉपुलर जगहों पर सीन प्लान किए हैं. देखना चिलचस्प होगा कि इन जगहों को किस तरह से इस्तेमाल किया जाना है. इन सीन से फिल्म की इंटेंस कहानी में गहराई से उतरने की उम्मीद है, जिसमें लीड स्टार्स की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस को दिखाया जाएगा. इन जरूरी सीन को लेकर एक्साइटमेंट साफ है क्योंकि वे कहानी और कैरेक्टर डेवलपमेंट में बहुत अहम हैं.

प्रोडक्शन टीम ने शहर की फील को कैप्चर करने के लिए मुंबई में अलग-अलग जगहों पर शूटिंग की प्लानिंग की है. जैसे-जैसे मुंबई शेड्यूल करीब आ रहा है, 'टॉक्सिक' के लिए एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी हाई-ऑक्टेन एक्शन गैंगस्टर ड्रामा और एडल्ट के लिए एक धांसू एंटरटेनर फिल्म ने पहले ही अपने स्टार-स्टडेड कलाकारों और दिलचस्प कहानी के साथ काफी चर्चा बटोरी है. 

कियारा को मिली मोटी फीस

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी को कन्नड़ एक्शन थ्रिलर के लिए 15 करोड़ रुपये की पेमेंट की जाएगी. यह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म भी है. टॉक्सिक के लिए अपनी फीस के साथ, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी हस्तियों में शामिल हो गई हैं. एक्ट्रेस साउथ की फिल्मों के लिए बहुत ज्यादा फीस लेने वाली एक अकेली बॉलीवुड स्टार नहीं हैं. एसएस राजामौली की अगली फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा की फीस को लेकर भी मोटे दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि देसी गर्ल ने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण को कल्कि 2898 AD के लिए 20 करोड़ रुपये की पेमेंट की गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iftar Party की तरह हिंदू नववर्ष पर दिल्ली विधानसभा में फलाहार के पीछे क्या है?