कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों जमकर वर्कआउट कर रही हैं. कियारा ने वर्कआउट का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में कियारा अपने ट्रेनर के साथ नजर आ रही हैं. कियारा के ट्रेनर वीडियो मे खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर पर कैप लगा रखी है वहीं कियारा ओवर द हेड किक से उनकी टोपी गिराती हुई दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे किक्स पर भरोसा करने के लिए उसे (ट्रेनर) सलाम.' कियारा के इस वीडियो को एक घंटे से कम समय में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने बॉलीवुड में 7 साल का सफर पूरा कर लिया है. कियारा ने 13 जून 2014 में 'फगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद कबीर सिंह (Kabir Singh), लस्ट स्टोरीज (Lust Stories), धोनी समेत कई फिल्मों में कियारा अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. फिल्म 'फगली' में कियारा ने देवी का कैरेक्टर प्ले किया था. इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी. साल 2016 में एमएस धोनी (MS Dhoni: The Untold Story) में कियारा सुशांत सिंह राजपूत के अपॉजिट साक्षी रावत के किरदार में नजर आईं थीं. फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ दिशा पाटनी भी नजर आई.
2018 में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने नेटफ्लिक्स (Netflix) मूवी लस्ट स्टोरीज में मेघा के किरदार निभाया. लस्ट स्टोरीज में कियारा का बोल्ड अंदाज दर्शकों को देखने को मिला.. इसके बाद उन्होंने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ फिल्म Bharat Ane Nenu में वासुमती का रोल किया. मौजूदा समय में कियारा की कई फिल्में पाइपलाइन में है. वे 'शेरशाह', 'भूल भूलैया 2', 'जुग जुग जियो' और 'मिस्टर लेले' में नजर आएंगी.