वैलेंटाइन डे पर कियारा पर चढ़ा प्यार का रंग, हल्दी की PHOTOS में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग डूबी नजर आईं एक्ट्रेस 

कियारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वैलेंटाइन डे के दिन हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों को भी शेयर कर दिया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार भी जाहिर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कियारा-सिद्धार्थ की हेल्दी फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बीते 7 फरवरी को शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों की शादी से फैन्स बेहद खुश थे. कपल की शादी की फोटोज अभी अक सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही हैं. वहीं, हाल ही में दोनों का रिसेप्शन भी खूब चर्चा में रहा. रिसेप्शन की भी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहे. इस बीच कियारा आडवाणी ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों को भी अब शेयर कर दिया है.

कियारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वैलेंटाइन डे के दिन हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों को भी शेयर कर दिया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार भी जाहिर किया है. तस्वीरों में सिद्धार्थ जहां पीले कुर्ते और मल्टीकलर्ड शॉल में हैंडसम लग रहे हैं, वहीं कियारा आइवरी कलर के हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने इसके कैप्शन में लिखा है- 'प्यार का रंग चढ़ा'.

हाल ही में मुंबई के सेंट रेजिस में कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था. इस दौरान दोनों मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में बहुत स्टनिंग नजर आए. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जहां ब्लैक कलर का चमकीले टक्सीडो पहना था, वहीं कियारा एक अनोखे फिशटेल गाउन में नजर आईं. अपने-अपने लुक में दोनों ही कमाल के लग रहे थे और एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.

Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई