Sidharth Malhotra And Kiara Advani : सिद्धार्थ मल्होत्रा बने पापा, कियारा आडवाणी ने दिया बेटी को जन्म

2023 में शादी करने वाले बॉलीवुड के प्यारे कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने परेंट्स
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया है, हालांकि उन्होंने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
  • कियारा आडवाणी को परिवार के साथ अस्पताल के बाहर देखा गया था, जिससे उनके बेबी के जन्म की खबरें मीडिया में तेजी से फैल गईं.
  • कियारा और सिद्धार्थ ने तीन साल तक डेटिंग के बाद साल 2023 में राजस्थान में धूमधाम से शादी की थी और अब वे माता-पिता बने हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पेरेंट्स बन गए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को फैमिली के साथ हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था. लेकिन अब रिपोर्ट सामने आई है कि कियारा आडवाणी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. हालांकि कपल ने अभी तक ऑफिशियल पोस्ट शेयर नहीं किया है. लेकिन फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है और वह कपल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ का यह पहला बच्चा है. वहीं मेट गाला हो या सोशल मीडिया पर तस्वीरें वॉर 2 एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को एन्जॉय करती हुईं अक्सर नजर आई थीं. 

बता दें कि कियारा आडवाणी ने करीब तीन साल तक सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने के बाद साल 2023 में राजस्थान में धूमधाम से शादी की थी. यह कपल अब जल्दी ही बच्चे का स्वागत करने वाला है. कियारा ने 28 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी.

Advertisement

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें कियारा-सिद्धार्थ अपने हाथ में वाइट कलर के बेबी के मौजे पकड़े हुए थे. उन्होंने कैप्शन में बेबी इमोजी के साथ लिखा- ''हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार... जल्द आ रहा है।'' इसके साथ उन्होंने इविल आई, हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की.

Advertisement

उनके पोस्ट पर फिल्म सेलेब्स ने भी जमकर बधाई दी थी. करीना कपूर ने कमेंट में लिखा- 'जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल आने वाला है. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें.' वहीं एक्टर ईशान खट्टर, फिल्ममेकर एकता कपूर, मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, सोनू सूद, आथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने भी बधाई दी थी.202

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Mobile पर Reel देख रही बीवी से पति ने मांगा तौलिया तो पत्नी ने उठा लिया ये कदम