कियारा ने कहा पारिवारिक और रोमांटिक फिल्में अब ज्यादा करेंगी, जुग जुग जीयो और भूल भुलैया को हर उम्र के लोगों ने किया एंजॉय 

कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जीयो ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. कोरोना महामारी के बाद शानदार कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में यह फिल्म भी शामिल हो गई है. इस सफलता के बाद कियारा को गोल्डन गर्ल कहा जाने लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कियारा ने कहा पारिवारिक और रोमांटिक फिल्में अब ज्यादा करेंगी
नई दिल्ली:

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म जुग जुग जीयो (Jug Jug Jeeyo ) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. कोरोना महामारी के बाद शानदार कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में यह फिल्म भी शामिल हो गई है. इस सफलता के बाद कियारा को गोल्डन गर्ल कहा जाने लगा है. इससे पहले भी कियारा की फिल्म भूल भुलैया ने भी शानदार कमाई की थी. कियारा ने कहा कि फिल्मों के अच्छे प्रदर्शन के बाद एक आर्टिस्ट के तौर पर मोटिवेशन मिलता है. कियारा आडवाणी कहती हैं कि हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म भूल भुलैया ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.

हर वर्ग के लोगों ने इस फिल्म को काफी एंजॉय किया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बाद वह जुग जुग जीयो के प्रमोशन के लिए गई तो बच्चे भी आकर उनसे मिले और उन्होंने बताया कि फिल्म उन्हें बेहद पसंद आई हैं. हालांकि अब तक यंगस्टर्स से फिल्म के लिए उन्हें अच्छा रेस्पॉन्स मिला, लेकिन इस फिल्म के लिए तो बच्चों से भी उन्हें तारीफे मिली. 

कियारा आडवाणी ने कहा कि पैंडेमिक में एक चीज जो उन्होंने मिस कि वो यह है कि फैमिली फिल्में कम बनती हैं, जो परिवार में पापा- मम्मी, भाई-बहन के साथ देखी जा सकें. उन्हें महसूस हुआ कि ऐसी फिल्में डिमांड में हैं. ऐसे में अब कियारा ऐसी फिल्में करना चाहती हैं जो पूरे परिवार के साथ बैठ कर हर उम्र के लोग देख सकें. जिसमें ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी सबकुछ हो. उनकी हाल की दोनों फिल्मों इसी तरह की रही हैं. कियारा ने कहा कि उन्हें फैमिली और रोमांटिक फिल्में पसंद हैं.

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
'Beautiful Young Woman', Gaza Peace Summit में Trump ने Italian PM Meloni से ऐसा क्यों कहा?