सिद्धार्थ क्यों नहीं चाहते थे सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएं शादी की फोटो ?

कियारा आडवाणी ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सिद्धार्थ क्यों नहीं चाहते थे कि सोशल मीडिया पर आएं शादी की फोटो और वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
नई दिल्ली:

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. इन्होंने इस साल की शुरुआत में बड़े ही गुपचुप तरीके से शादी की और ये शादी सोशल मीडिया पर छाई रही. अपनी ऑन स्क्रीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले सिद्धार्थ और कियारा ने अपने रिलेशनशिप को काफी पर्सनल रखा और फैन्स को सीधे शादी की गुड न्यूज दी. इनकी शादी की तस्वीरें फैन्स को खूब पसंद आईं और लोगों ने खूब प्यार भी लुटाया लेकिन सिद्धार्थ नहीं चाहते थे कि उनकी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाए. जी हां पब्लिक फिगर सिड अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी इस डिटेल को केवल अपने तक ही रखना चाहते थे. इस बात का खुलासा उनकी बेटर हाफ कियारा आडवाणी ने किया.

कियारा ने बताया Too Private क्यों हैं सिद्धार्थ ?

शेरशाह में साथ काम कर चुके एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हमेशा अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा. शादी के बाद उन्होंने पहली वीडियो पोस्ट कर अनाउंस किया, अब हमारी पर्मानेंट बुकिंग हो गई है. आगे के हमारे सफर के लिए हमें Good Wishes दें. इसके बाद कुछ और फोटोज भी आईं लेकिन सिद्धार्थ इसके लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे. इसके लिए तो दोनों में अच्छी बहस भी हो गई थी.

कियारा ने 'सत्यप्रेम की कथा' की प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया. कियारा ने बताया कि शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जाएंगी या नहीं इसे लेकर दोनों में अच्छी खासी बहस हुई थी. कियारा ने कहा, सिद्धार्थ नहीं चाहते थे कि जो तस्वीरें हमने पोस्ट की वो सोशल मीडिया पर जाएं. जो वीडियो हमने शेयर की थी उसके पीछे भी काफी बहस हुई थी. वह पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ज्यादा ही पर्सनल हैं.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India