कियारा आडवाणी ने ऐसे किया सिद्धार्थ की मां को इंप्रेस, सुन कर आप भी कहेंगे सस्ते में...

कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां को कैसे इंप्रेस किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कियारा आडवाणी
नई दिल्ली:

कियारा आडवाणी शादी के बाद अपनी नई फैमिली में काफी घुलमिल गई हैं. अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की प्रमोशन के दौरान जब वह कपिल के शो पर गई थीं तो उनकी दोनों मम्मियां साथ थीं. उनका शुरुआत से ही अपनी सास रिम्मा मल्होत्रा से एक खास बॉन्ड रहा है. इसके लिए कियारा ने अच्छी खासी मेहनत भी की है. इसका खुलासा उन्होंने मिर्ची प्लस को दिए एक इंटरव्यू में किया. बातचीत के दौरान जब कियारा से उनका फेवरेट स्ट्रीट फूड पूछा गया तो उन्होंने पानीपूरी का नाम लिया. इसके साथ कियारा ने पानी पूरी का एक खास कनेक्शन भी बताया.

कियारा ने बताया कि उन्होंने पानी पूरी की मदद से अपनी सास यानी कि सिद्धार्थ की मां को भी इंप्रेस किया. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ की मां को पानी पूरी बहुत पसंद है. जब वह कुछ दिनों के लिए उनके साथ रहने के लिए दिल्ली से मुंबई आईं तो कियारा ने उन्हें पहले दिन ही मजेदार सरप्राइज दिया. कियारा ने बताया, मेरी सास को पानी पूरी बहुत पसंद है. वो अभी हमारे साथ रह रही हैं. मुंबई आई हुई हैं दिल्ली से तो पहले दिन, मुझे पता था कि उन्हें पानी पूरी कितनी पसंद है. मैंने कहा, आज घर में हम पानी पूरी बनाएंगे. जो मस्का लगाया...मुझे पता था कि अब तो वो मुझे और ज्यादा पसंद करेंगी. मेरी बात सुनकर वो बेहद खुश थीं.

कब हुई शादी ?

सिद्धार्थ और कियारा की शादी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी. उनकी शादी में करन जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला और कई सेलेब्स शामिल थे. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स के अलावा बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी मौजूद थीं. बता दें कि ईशा और कियारा बचपन की दोस्त हैं. जैसलमेर में शादी के बाद एक रिसेप्शन दिल्ली में रखा गया था और एक मुंबई में हुआ था.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Tejashwi या Owaisi, Bihar Elections 2025 में Muslim Voters किसके साथ?