कियारा आडवाणी की जबरदस्त फैन निकली छोटी बच्ची, हूबहू यूं उतारी नकल- देखें Video

कियारा आडवाणी की एक छोटी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो उन्हें हूबहू कॉपी करती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कियारा आडवाणी की फैन का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 'शेरशाह' फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म ने अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फिल्म कियारा आडवाणी के लुक और एक्टिंग की खूब सराहना हुई. एक्ट्रेस का सिंपल लुक वैसे भी लोगों को खूब पसंद आता है. फिल्म 'कबीर सिंह' में भी उनका सिंपल लुक देखने को मिला था और अब 'शेरशाह' में भी. कियारा के लुक के दीवान सिर्फ बड़े लोग ही नहीं बल्कि बच्चे भी है. एक छोटी सी बच्ची के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो उन्हें कॉपी करती दिख रही है.

कियारा आडवाणी की इस नन्ही फैन का नाम कियारा खन्ना है. वो वीडियो में कियारा आडवाणी द्वारा निभाए गए किरदार की नकल उतारती दिख रही है. इतना ही नहीं बच्ची ने एक्ट्रेस का लुक भी पूरी तरह से कॉपी किया हुआ है. सोशल मीडिया पर जब से ये वीडियो हुए हैं सभी लोग बच्ची के क्यूटनेस की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं. बता दें कि हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपनी अगली फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण संग उनकी जोड़ी जमेगी. इस फिल्म को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है और इसे 'आरसी 15' कहा जा रहा है. 

कियारा आडवाणी आखिरी बार 'शेरशाह' के अलावा 'इंदु की जवानी' और 'लक्ष्मी' जैसी फिल्म में नजर आई हैं. जूदा समय में कियारा की कई फिल्में पाइपलाइन में है. वो 'भूल भूलैया 2', 'जुग जुग जियो' और 'मिस्टर लेले' में नजर आएंगी. कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में 7 साल का सफर भी पूरा कर लिया है. उन्होंने 13 जून 2014 में 'फगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद कबीर सिंह, लस्ट स्टोरीज, धोनी समेत कई फिल्मों में कियारा अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं.

Featured Video Of The Day
सिर्फ पैक्ड नहीं, सही पैकेजिंग और सही जानकारी है ज़रूरी: रवि गुप्ता | Sirf Packed Nahin Hygienic Bhi