कबीर सिंह की एक्ट्रेस ने गोविंदा मेरा नाम का पोस्टर किया शेयर तो शाहिद कपूर बोले- पीली साड़ी और कियारा आडवाणी

गोविंदा मेरा नाम के पोस्टर देखकर ही समझा सकता है कि यह प्रेम त्रिकोण वाली कॉमेडी फिल्म होने वाली है. लेकिन दिलचस्प कियारा आडवाणी की फोटो पर शाहिद कपूर का कमेंट है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कियारा आडवाणी के पोस्टर पर शाहिद कपूर का यूं आया कमेंट
नई दिल्ली:

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर तीनों कलाकार एक साथ ही एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं. गोविंदा मेरा नाम करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म है जिसे शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं. आज इस फिल्म का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर देखकर ही समझा सकता है कि यह प्रेम त्रिकोण वाली कॉमेडी फिल्म होने वाली है. लेकिन दिलचस्प कियारा आडवाणी की फोटो पर शाहिद कपूर का कमेंट है. 

विक्की कौशल ने गोविंदा नाम मेरा फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'तेवर हैं झकास, डांस है फर्स्ट क्लास, पर लाइफ? लाइफ है एकदम केओज! मुझे मिलिए- गोविंदा मेरा नाम सिर्फ सिनेमाघरों में 10 जून, 2022 को.'

भूमि पेडनेकर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे मिसेज वाघमारे बुलाएं. साल की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म के लिए रहें तैयार.' इस तरह वह फिल्म में विक्की कौशल की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं. 

गोविंदा मेरा नाम में विक्की कौशल की प्रेमिका का किरदार निभा रहीं कियारा आडवाणी ने लिखा है, 'और यह हूं मैं. मैं इस कहानी में मसाले का तड़का लगाने आ रही हूं.' इस तरह फिल्म की कहानी साफ हो जाती है. लेकिन कियारा आडवाणी की इस फोटो पर शाहिद कपूर का मजेदार रिएक्शन आया है. शाहिद कपूर ने लिखा है, 'पीली साड़ी और कियारा आडवाणी. भरोसा करो यह किलर कॉम्बिनेशन है.'
 

Yeh Mard Bechara की टीम से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Mukesh Sahni नाराज, नए विवाद का आगाज! | Bihar Chunav | VIP | Top News