कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के वेडिंग रिसेप्शन की सामने आईं तस्वीरें, INSIDE PICS में दिखीं आलिया भट्ट की भी झलक

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), काजोल (Kajol) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की रिसेप्शन में कैरी किए लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा वेडिंग रिसेप्शन इनसाइड फोटो वायरल
नई दिल्ली:

शेरशाह कपल यानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के बाद 12 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया, जो कि बेहद लाजवाब रहा. इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे पहुंचे, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच पार्टी की इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसमें कियारा आडवाणी को तैयार करने से लेकर गेस्ट के साथ ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गए हैं. वहीं फैंस कपल की तारीफें करते हुए नहीं तक रहे हैं. 

दुल्हन को तैयार करते दिखे मनीष मल्होत्रा

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के हर लुक को बनाया था. वहीं रिसेप्शन के दिन भी उन्हीं ने कियारा के लुक को बनाया था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर में भी वह कियारा को उनकी रिसेप्शन पार्टी के लिए तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

मेहमानों ने भी खींची तस्वीरें

Advertisement

मेहमानों की न्यूली मैरिड कपल के साथ क्लिक की तस्वीरों के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने लुक्स की भी तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, काजोल ने अपने रिसेप्शन पार्टी के लुक्स की तस्वीरें शेयर की. 

बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के पास मौजूद सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में अपना पहला रिसेप्शन रखा था. वहीं 12 फरवरी को बॉलीवुड के सेलेब्स को एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.