कियारा-सिद्धार्थ के रोमांस ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, वीडियो देख फैन्स बोले- आखिरकार वो दिन आ ही गया...

हाल ही में सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा पिंक कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी में दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कियारा-सिद्धार्थ के रोमांस ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
नई दिल्ली:

कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्म देकर अपना नाम टॉप पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कर लिया है. फैन्स तो कियारा आडवाणी के लेटेस्ट अपडेट का इंतजार करते हैं. वहीं आज कियारा के लिए बेहद खास दिन है क्योंकि आज कियारा अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. फैन्स से लेकर सेलेब्स तक उन्हें विश करते थक नहीं रहे हैं, लेकिन फैन्स को तो बस सिद्धार्थ मल्होत्रा के विश का इंतजार है. वहीं हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर तो फैन्स कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. 

हाल ही में सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा पिंक कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी में दिखाई दे रही हैं. माथे पर बिंदी और बंधे हुए बालों में उनके लुक को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है. वहीं हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस वीडियो में रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही हैं. 

इस वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा क्या जोड़ी है नजर ना लगे. तो वहीं दूसरे ने कहा आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका हम सभी को इंतजार था. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों सितारे एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. दोनों की साथ में फिल्म शेरशाह भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दोनों के किरदार ने फिल्म में जान डाल दी थी. 

VIDEO: गुडलक जैरी स्क्रीनिंग: जान्हवी, खुशी और बोनी कपूर व्हाइट आउटफिट में आए नज़र

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Last Rites: सिंगर की मौत का सच क्या? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail