फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर पहले से ही बॉलीवुड में स्टार का दर्जा हासिल कर चुकी हैं, वहीं अब उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन डेब्यू से पहले ही खुशी लाइमलाइट में छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी और उनका स्टाइल उन्हें डेब्यू से पहले ही स्टार बनने की ओर ले आया है. खुशी फैशन और स्टाइल के मामले में जाह्नवी को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की दूसरी बड़ी एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं. वेस्टर्न के साथ ही इंडियन वियर में भी खुशी कमाल नजर आती हैं.
खुशी अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करते आउटफिट्स में तस्वीरें पोस्ट करने से परहेज नहीं करती. खासकर उनके ट्रेडिशनल लुक्स काफी अट्रैक्टिव नजर आते हैं. पिंक कलर के इस डिजाइनर लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
बहन जाह्नवी कपूर की तरह की खुशी भी चिकनकारी के कर्ता पहनना पसंद करती हैं. पर्पल कलर के इस चिकनकारी कुर्ते के साथ मिनिमल मेकअप और खुले बालों में खुशी का ये सिंपल लुक भी फैंस के दिलों को चुरा रहा है.
पिंक कलर के इस सलवार सूट और दुपट्टे में खुशी का लेटेस्ट एथनिक लुक फैंस को फैशन गोल दे रहा है. सिंगल और एलीगेंट लुक में खुशी बहुत ही प्यारी दिख रही हैं.
एथनिक लुक्स की बात हो रही हो खुशी कपूर के इस लेटेस्ट साड़ी लुक पर जरूर नजर डालनी चाहिए. क्रीम कलर की इस एम्ब्रॉयडरी वाली नेट साड़ी में खुशी का लुक काफी रॉयल नजर आ रहा है. स्लीक बन और स्टोन इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.