खेसारी लाल यादव की फिल्म 'वीर हनुमान' का ऐलान, फैन्स बोले- एक और भूचाल

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की नई फिल्म 'वीर हनुमान' का ऐलान हो गया है. इस फिल्म को पराग पाटिल डायरेक्ट कर रहे हैं, इस तरह खेसारी लाल यादव एकदम नए अंदाज में दिखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की नई फिल्म है वीर हनुमान
नई दिल्ली:

एक बार फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री की तिकड़ी धमाल मचाने को तैयार हो गई है. इस तिकड़ी ने अब तक जितनी भी फिल्में साथ बनाई है वे सभी सुपरहिट साबित हुई हैं. ये तिकड़ी और कोई नहीं बल्कि ये है वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी-फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और निर्देशक पराग पाटिल की. आज ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी-फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने खेसारी लाल यादव को लेकर अपनी नई भोजपुरी फिल्म 'वीर हनुमान' को घोषणा की है. जिसका निर्देशन पराग पाटिल करने जा रहे हैं. वही फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी की है.

'वीर हनुमान' की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. फिल्म की घोषणा करते हुए निर्माता रत्नाकर कुमार ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वीर हनुमान का आधा भाग नजर आ रहा है. वहीं पूरा पोस्टर सिंदूरी रंग के साथ बनाया गया है. रत्नाकर कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि खेसारी लाल यादव के साथ 'वीर हनुमान' का ऐलान. शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है.फिल्म के डायरेक्टर पराग पाटिल, प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार और कहानी अरविंद तिवारी की है.

इस घोषणा के बारे में निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि हमने आज ही खेसारी लाल यादव के साथ अपना ड्रीम प्रोजेक्ट वीर हनुमान की घोषणा की है. जिसकी तैयारी हम पिछले बहुत समय से कर रहे हैं, फिल्म का नाम वीर हनुमान है जिसमें आपको खेसारी लाल यादव का एक अलग अवतार देखने को मिलने वाला है. जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. फिल्म में खेसारी के अपोजिट इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री का चयन किया गया है जिनके नाम की घोषणा आने वाले दिनों में बाकी की स्टारकास्ट के साथ कि जाएगी.

Featured Video Of The Day
Minta Devi News: Voter ID में 124 साल की महिला बनी मिंता देवी Priyanka Gandhi पर क्यों भड़कीं?