खेसारी लाल यादव का ये है यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया भोजपुरी सॉन्ग, काजल राघवानी संग खूब जमी केमेस्ट्री

खेसारी लाल यादव का यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया है ये गाना. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का अंदाज इस भोजपुरी सॉन्ग में बेमिसाल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी सुपरहिट

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक गाना सात साल पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने मिलकर इस गाने से धूम मचाकर रख दी थी. ये भोजपुरी सॉन्ग है 'सज के संवर के. जिसे रिलीज के समय भी भी खूब पसंद किया गया था और आज भी यूट्यूब पर इसका जमकर बोलबाला है. इस भोजपुरी म्यूजिक वीडियो को 580 मिलियन व्यूज (58 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव का ये गाना यूट्यूब पर उनके सबसे ज्यादा देखे गए गानों में शुमार है.

खेसारी लाल यादव की जोड़ी काजल राघवानी जब भी साथ आई, उसने हमेशा धमाल ही किया. इस भोजपुरी सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है, जबकि इसमें एक्ट खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने काम किया है. भोजपुरी सॉन्ग 'सज के संवर के' में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया है. 

खेसारी लाल यादव का ये है यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया भोजपुरी सॉन्ग

खेसारी लाल यादव को वैसे भी यूट्यूब का किंग कहा जाता है. वैसे इन दिनों खेसारी लाल यादव बिहार चुनाव की वजह से खासे चर्चा में हैं. वह बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की टिकट पर छपरा से चुनाव लड़़ रहे हैं. उनकी वजह से छपरा सीट काफी हॉट बन गई है और यहां मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है. यही नहीं, यहां जुबानी जंग भी काफी जोरों पर है. 

Featured Video Of The Day
Bihar में भी चलेगा अब UP वाला मॉडल, Samrat Choudhary ने अपडेट कराई अपराधियों की लिस्ट | CM Yogi