भोजपुरी की इन एक्ट्रेसेस के साथ Khesari Lal Yadav की जोड़ी लगती हैं कमाल, पर्दे पर मचा देते हैं धूम

खेसारी लाल भोजपुरी भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. उनकी फिल्मों खूब धूम मचाती हैं. आइए आपको बताते हैं कि किन-किन एक्ट्रेस के साथ जमी है उनकी जोड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इन हीरोइनों के साथ हिट रही है Khesari Lal Yadav की जोड़ी
नई दिल्ली:

Khesari Lal Yadav Actresses: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. खेसारी ने भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई है और दुनियाभर में उनके भोजपुरी फैंस फैले हैं. खेसारी लाल भोजपुरी का रोमांस किंग कहा जाता है. उन्होंने भोजपुरी (Bhojpuri) की सभी टॉप हसीनाओं के साथ पर्दे पर रोमांस किया है. आज हम आपको उन हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके साथ फैंस खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. 

खेसाली लाल यादव की हीरोइनें | Khesari Lal Yadav Actresses:

आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ भी खेसारी लाल यादव ने हिट फिल्में दी हैं. इसमें मेहंदी लगा के रखना 3, दुल्हन गंगा पार के, डोली सजा के रखना और आशिकी शामिल हैं.

अक्षरा सिंह

टैलेंटेड भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी जब पर्दे पर आती है तो कहर ढाती है. इस जोड़ी ने एक साथ कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. उनकी फिल्म 'नौकर बीबी के' (2022) में दोनों की जोड़ी नंबर वन रही. इसके साथ ही' दिलवाला', 'बेताब', 'साजन चले ससुराल 2', 'ए बलमा बिहार' वाला जैसी मूवीज में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई.

Advertisement

काजल राघवानी

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को भी दर्शकों का बेहद प्यार मिलता है. 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए', 'मेहंदी लगा के', 'लिट्टी चोखा', 'बलम जी लव यू' जैसी कई फिल्मों में दोनों की केमेस्ट्री दिख चुकी है.

Advertisement

नम्रता मल्ला

नम्रता मल्ला ने सुपरस्टार खेसारी लाल के साथ ही सबसे पहले काम किया था. दोनों का 'दो घूंट' गाना इस वक्त जबरदस्त धमाल मचा रहा है. 'तबला' गाने पर भी दोनों बवाल मचा चुके हैं.

Advertisement

यामिनी सिंह

एक्ट्रेस यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव एक साथ खूब जंचते हैं. कुछ समय पहले ही दोनों एक गाने के वीडियो में नजर आए थे. अब दोनों की फिल्म 'गॉडफादर' जल्द ही आने वाली है. 

Advertisement

तनुश्री चटर्जी

भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी के साथ गाना 'दरदिया' में नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को फैंस से भरपूर प्यार दिया. दोनों 'जलवा', 'जान तेरे नाम' जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं.

स्मृति सिन्हा

खूबसूरत अदाकारा स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) और खेसारी को जोड़ी पर भी फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं. हालांकि, स्मृति ने बहुत से एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन खेसारी और उनकी जोड़ी कमाल लगती है. 'देवरा पे मनवा डोले', 'भाग खेसारी भाग', 'प्यार झुकता नहीं' जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी जबरदस्त हिट रही है.

अंजना सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) और खेसारी की केमिस्ट्री परदे पर धूम मचा देती है.  इन दोनों के चाहने वाले भी इन्हें एक साथ देखना पसंद करते हैं. खिलाड़ी, दबंग आशिक, खून भरी मांग जैसी फिल्मों में दोनों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है.

मेघाश्री

साउथ फिल्मों के बाद अब एक्ट्रेस मेघाश्री भोजपुरी में धमाल कमाल कर रही हैं. मेघाश्री और खेसारी लाल यादव ने साथ में फिल्म 'संघर्ष 2' और 'बोल राधा बोल' में काम किया है. दोनों ऑन स्क्रीन एक साथ बहुत पसंद किए जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Breaking News: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक युवक की हत्या | Himanshu Murder News