Khesari lal Yadav God Father Trailer: खेसारीलाल यादव की ‘गॉड फादर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, यामिनी सिंह संग केमिस्ट्री ने जीता दिल

Khesari Lal Yadav God Father Trailer: खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'गॉड फादर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें खेसारीलाल का एक अलग ही स्टाइल देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Khesari Lal Yadav God Father Trailer: खेसारीलाल यादव की गॉड फादर का ट्रेलर
नई दिल्ली:

Khesari lal Yadav God Father Trailer: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अपनी नई फिल्म ‘गॉड फादर' के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं. इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. भोजपुरी फिल्म गॉडफादर के ट्रेलर में खेसारीलाल यादव का दमदार एक्शन, शानदार डायलॉग डिलीवरी और स्टाइलिश अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. वैसे भी भोजपुरी सिनेमा में खेसारीलाल यादव का अपना एक अलग स्टाइल है जो बाकी सितारों से उन्हें खास बनाता है. फिर इस फिल्म में तो उनका लुक भी कुछ कमाल का ही लग रहा है. 

खेसारीलाल यादव और यामिनी सिंह की जोड़ी

गॉड फादर की लीड एक्ट्रेस यामिनी सिंह हैं, जिनकी खेसारीलाल के साथ केमिस्ट्री ट्रेलर में जादू बिखेर रही है. दोनों की रोमांटिक और इमोशनल जोड़ी पहले भी दर्शकों को भा चुकी है, लेकिन ‘गॉड फादर' में यह जोड़ी और भी खास नजर आ रही है. यामिनी सिंह का किरदार एक सशक्त और आत्मविश्वास से भरी महिला का है, जो कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

खेसारीलाल यादव की गॉड फादर का ट्रेलर

गॉड फादर की कहानी और निर्देशन

गॉड फादर का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है, जिन्होंने सामाजिक मुद्दों को आधुनिक अंदाज में पेश किया है. कहानी प्राण नाथ द्वारा लिखी गई है, जो पारिवारिक मूल्यों, सामाजिक चुनौतियों और एक आम इंसान के संघर्ष को दर्शाती है. यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक और रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है. खेसारीलाल यादव की फिल्म का संगीत कृष्ण बेदर्दी ने दिया है.

गॉड फादर की स्टार कास्ट

खेसारीलाल यादव और यामिनी सिंह के अलावा फिल्म में आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, जे. नीलम, निशा तिवारी और सुबोध सेठ जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे. 

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: Greenland से 7000 KM दूर वो बम फटेगा! America | Iran | Shubhankar Mishra