खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गाने का यूट्यूब पर भौकाल, 512 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के भोजपुरी सॉन्ग सज के सवर के गाना यूट्यूब पर जबरदस्त भौकाल बनाए हुए है. इस गाने को देखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसे 51 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गाने की धूम
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना जब रिलीज होता है, तो वो इस कदर हिट होता है कि दर्शक उसे देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं. कुछ इसी तरीके से छह साल पहले उनका और भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का गाना 'सज के सवर के' रिलीज हुआ था और इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था. इस गाने को अब तक 512 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस गाने में काजल और खेसारी की केमिस्ट्री देखते ही बनती है, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का यह वायरल वीडियो.

यूट्यूब पर वेव म्यूजिक भोजपुरी चैनल पर छह साल पहले खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का फेमस गाना सज के सवर के अपलोड किया गया था. इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया और सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाले गानों में से एक गाना बना है. इस गाने को कुल 512 मिलियन (51.2 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1.3 मिलियन सब्सक्राइबर इस गाने को लाइक भी कर चुके हैं. इस गाने में खेसारी और काजल की केमिस्ट्री बेहद कमाल की है,. दोनों इस गाने में बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और काजल राघवानी पीले रंग की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इस गाने की लिरिक्स को आजाद सिंह ने लिखा है और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. 

खेसारी लाल यादव का सज के सवर के गाना 

बता दें कि साउथ इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव यूं तो कई एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन काजल राघवानी के साथ उनकी केमिस्ट्री को ऑन स्क्रीन बहुत पसंद किया जाता है. उन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें फिल्म मुकद्दर भी शामिल है जिसका गाना सज के सवर के यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे गए गानों में से एक है. बता दें कि कुछ समय पहले की खेसारी लाल यादव संघर्ष 2 में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा डोली सजा के रखना, फरिश्ता, मेहंदी लगा के रखना, जैसी कई फिल्मों में वह बेहतरीन एक्टिंग कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tej Pratap Yadav ने क्या 'खिचड़ी' पकाई? | NDTV India