खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का ये एक्शन सीन देख भूल जाएंगे गुरुत्वाकर्षण का नियम, बार-बार देखेंगे वीडियो

खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का ये वीडियो 2017 में आई फिल्म दिलवाला का है. इसमें आप देख रहे हैं कि एक विलेन अक्षरा सिंह पर हमला करता है और वह भागती है. इस वीडियो को देख भूल जाएगें देख गुरुत्वाकर्षण का नियम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों की कमी नहीं है. लेकिन अगर आपको वाकई शानदार कॉमेडी देखनी है तो आपको भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख करना चाहिए. इन मूवीज का आजकल काफी क्रेज है और लोग जबरदस्त मनोरंजन के लिए ये फिल्में देखना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इन फिल्मों में एक्शन सीन कॉमेडी सीन बन जाते हैं. ऐसी ही एक फिल्म का मजेदार सीन आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का यह एक्शन सीन तो न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के नियम को भूल ही जाएंगे. 

खेसारी लाल, अक्षरा सिंह और गुरुत्वाकर्षण का नियम 
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का ये वीडियो 2017 में आई फिल्म दिलवाला का है. इसमें आप देख रहे हैं कि एक विलेन अक्षरा सिंह पर हमला करता है और वह भागती है. पीछे से विलेन पानी की खाली गैलन अक्षरा सिंह को निशाना बनाकर मारता है. गैलन अक्षरा सिंह को लगता है और फिर जो होता है, वो देखना मजेदार है. गैलन लगते ही अक्षरा सिंह गिरने की बजाय उड़ने लगती है और दूसरी तरफ से खेसारी लाल यादव उड़ते हुए ही उन्हें पकड़ते हैं और दोनों गोल गोल घेरा बनाकर हवा में ही तैरते दिखते हैं. यकीन मानिए अगर इस सीन को एक्शन कैटेगरी में डाला गया है तो एक्शन के साथ इससे बड़ा हादसा और  कोई नहीं हो सकता है. पानी का गैलन लगने के बाद भी अक्षरा सिंह मुस्कुरा कर हवा में तैर रही हैं और उनको बाहों में लिए खेसारी भी हवा में ही घूम रहे हैं. इस तरह इस सीन ने गुरुत्वाकर्षण के सारे नियमों को हवा में उड़ा दिया है.

 ..और ऑस्कर दिया जाता है...
इस वीडियो के बारे में सोशल मीडिया पर यूजर तरह तरह के कमेंट्स दे रहे हैं. यूं तो वीडियो का कैप्शन ही इस वीडियो की असलियत बयान कर रहा है. कैप्शन में लिखा गया है, ऑस्कर गोज टू...यानी वीडियो पोस्ट करने वाला भी इसे एक्शन की बजाय कॉमेडी के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट करना चाह रहा है. देखा जाए तो भोजपुरी फिल्मों की खासियत भी यही है कि वो आपको भरपूर मजा और मसाला देती हैं. फिर चाहे वो एक्शन बनाम कॉमेडी हो या रोमांस बनाम कॉमेडी.

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Featured Video Of The Day
West Bengal Rain: बंगाल में बारिश का कहर, दुडिया आयरन ब्रिज गिरा | BREAKING NEWS