घर के दरवाजे पर खोपड़ियों का ढेर, अंदर कटे सिर और हाथ, जगह-जगह कौवे- इस घर का मंजर देख निकल जाएगी चीख

Halloween 2023: इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस घर को देखकर आपकी रूह तक कांप जाए. घर के दरवाजे पर ही खोपड़ियों का गेट नजर आएगा. कहीं कटे हाथ तो कहीं कटे सिर दिखाई देंगे. मुर्दा जिस्मों से भरा फ्रिज दिखेगा और टेबल पर बिखरी हुई आंखें नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Khaufnak Halloween: इस खौफनाक मंजर को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
नई दिल्ली:

हैलोवीन के मौके पर खुद को भूत या भयानक बनाने का प्रचलन है. इस वेस्टर्न कल्चर को निभाने का चलन वैसे तो इंडिया में भी बढ़ चुका है लेकिन अमेरिका जैसे देशों की बात ही कुछ और है जहां हैलोवीन (Halloween 2023) के तौर तरीकों में ढलने के लिए लोग हद से पार चले जाते हैं. खासतौर से कुछ सेलिब्रेटीज, जो हैलोवीन पर कुछ ऐसा कर गुजरते हैं कि उनके फैंस उम्मीद ही नहीं कर सकते. एक सेलिब्रेटी ने अपने घर को कुछ सी तरह हैलोवीन में ढाला है जिसे देखकर आपकी चीख भी निकल सकती है.

खौफनाक हैलोवीन

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस घर को देखकर आपकी रूह तक कांप जाए. घर के दरवाजे पर ही खोपड़ियों का गेट नजर आएगा. कहीं कटे हाथ तो कहीं कटे सिर दिखाई देंगे. मुर्दा जिस्मों से भरा फ्रिज दिखेगा और टेबल पर बिखरी हुई आंखें नजर आएंगी. ये डरावना घर है किम कार्दशियन का. खुद किम कार्दशियन ने ये वीडियो शेयर कर लिखा है कि ये क्रिसमस डेकोर है. इस वीडियो को शेयर हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और इसे चार लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. हालांकि कुछ फैंस को किम कर्दशियान का ये हैलोवीन डेकोरेशन बिलकुल पसंद नहीं आया.

फैंस की एक्ट्रेस को सलाह

इस डेकोर को देखकर कुछ फैन्स इस कदर नाराज हुए कि किम कार्दशियन को पैसे दान करने की सलाह तक दे डाली. एक फैन ने लिखा कि हैलोवीन की सजावट के चक्कर में आप बहुत आगे निकल गईं, ये सजावट अनकंफर्टेबल कर रही है. कुछ यूजर्स ने  लिखा कि ये सजावट जंग का मंजर याद दिला रही है. कुछ यूजर ने लिखा कि इस सजावट के पैसे बचाकर फिलस्तीन को दान कर देने चाहिए थे. कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने लिखा कि ये डेकोरेशन अच्छा लगता अगर टाइमिंग कुछ और होती.

Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: क्या है प्रधानमंत्री मोदी का डबल Diwali धमाका | Independence Day 2025 | GST