बॉलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर कई फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. गर्लफ्रेंड, एक विवाह ऐसा और डॉन जैसी फिल्मों से उन्हें खास पहचान मिली. इन दिनों फिल्मों से दूर वह अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं, लेकिन वह दमदार रोल में वापसी करेंगी. फिल्मों के बजाए वह ओटीटी पर नजर आएंगी. ईशा कोप्पिकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उन्हें खूब प्यार देते रहते हैं. लेटेस्ट फोटो में ईशा पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस दिखती हैं.
ईशा ने कई फिल्मों में काम किया और उन्हें काफी पसंद भी किया गया, लेकिन वह कभी टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में नहीं रहीं. सपोर्टिंग रोल के अलावा कुछ फिल्मों में वह लीड रोल में भी नजर आईं. ईशा ने बिजनेसमैन टिमी नारंग से शादी की है. वह होटल व्यवसायी है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो ईशा का जन्म मुंबई के माहिम में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. साल 1995 में ईशा कोप्पिकर ने मिस इंडिया में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने मिस टैलेंट का खिताब जीता. साल 1997 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया. ईशा की पहली फिल्म थी 'एक था दिल एक थी धड़कन'. वह साल 2000 में आई फिल्म 'फिजा' में करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं.
उन्होंने डरना मना है, कयामत, दिल का रिश्ता, पिंजर, मैंने प्यार क्यूं किया, डॉन और कृष्णा कॉटेज जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.फिल्म कंपनी के गाने “खल्लास” से ईशा चर्चा में आई और उऩ्हें खल्लास गर्ल कहा जाने लगा.