Khad Tainu Main Dassa: नेहा कक्कड़ के नए पोस्टर ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, इस दिन रिलीज होगा गाना

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ अपना नया गाना 'Khad Tainu Main Dassa' लेकर आ रही हैं. यह गाना 18 मई को रिलीज किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का लेटेस्ट सॉन्ग इस दिन होगा रिलीज
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने गानों से सभी का दिल जीत लेती हैं. उनके गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा देते हैं. सोशल मीडिया पर नेहा (Neha Kakkar) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका कोई भी गाना मिलियन व्यूज से नीचे नहीं जाता. ऐसे में अब सिंगर नेहा कक्कड़ अपने फैंस के लिए एक और नया गाना 'Khad Tainu Main Dassa' लेकर आ रही हैं. बीते दिनों इस गाने का पोस्टर नेहा (Neha Kakkar Khad Tainu Main Dassa) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वहीं अब इस गाने की रीलज डेट भी सामाने आ गई है. 

नेहा (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) के नए गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. नेहा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर शेयर करते हुए गाने की रिलीज डेट का खुलासा किया है. कपल का "खड तैनू मैं दस्सा" गाना 18 मई को रिलीज किया जाएगा. इस पोस्टर पर जमकर कमेंट और लाइक्स की बौछार हो रही है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि नेहा ने ब्लू कलर का कोल्ड शोल्डर वन पीस पहना है. साथ ही हाथ में मग और टाई हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं. वहीं. रोहनप्रीत ने व्हाइट हुडी और रेड पगड़ी पहनी हुई है. कपल का ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर छा गया है. 

Advertisement
Advertisement

'Khad Tainu Main Dassa' गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) ने गाया है. वहीं इस गाने में रजत नागपाल ने म्यूजिक दिया है, जबकि कप्तान ने लिरिक्स लिखे हैं. यह गाना अगम अजीम द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री पर रिलीज किया जाएगा. इससे पहले नेहा और रोहनप्रीत 'तू अपना ख्याल रखया कर' और 'नेहा दा व्याह' में साथ नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: कौन जीत रहा Jangpura की जंग, क्या ये Sisodia की सबसे मुश्किल लड़ाई?