फर्स्ट डे की एडवांस बुकिंग में RRR से आगे निकली KGF 2, साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर तूफान

साउथ के सिनेमा ने बॉक्स ऑफिस पर जलजला ला दिया है. पहले 'पुष्पा' ने पूरे भारत में हंगामा मचाया, उसके बाद आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. अब बारी 'केजीएफ चैप्टर 2' की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केजीएफ ने तोड़ा आरआरआर का एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

साउथ के सिनेमा ने बॉक्स ऑफिस पर जलजला ला दिया है. पहले 'पुष्पा' ने पूरे भारत में हंगामा मचाया, उसके बाद आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. अब बारी 'केजीएफ चैप्टर 2' की है. यश और संजय दत्त की 'केजीएफ 2' को लेकर फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट है, और इस बात का इशारा इसके प्री-रिलीज कलेक्शन से ही मिल भी जाता है. 'केजीएफ 2' के पहले दिन की एडवांस बुकिंग 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी वर्जन को लेकर है और इस मामले में इसने 'आरआरआर' को पछाड़ दिया है.

इंडिया बॉक्स ऑफिस ने केजीएफ चैप्टर की पहले दिन की एडवांस बुकिंग की जानकारी ट्वीट में दी है. इसके मुताबिक, 'कन्नड़- 4.90 करोड़ रुपये, हिंदी- 11.40 करोड़ रुपये, मलयालम- 1.90 करोड़ रुपये, तेलुगु-5 लाख रुपये, तमिल- दो करोड़ रुपये. पहले दिन की कुल एडवांस बुकिंग: 20.25 करोड़ रुपये.' इस तरह हिंदी वर्जन की एडवांस बुकिंग लगभग 11.40 करोड़ रुपये है. वहीं आरआरआर के हिंदी वर्जन की एडवांस बुकिंग लगभग 5 करोड़ रुपये थी. इस मामले में केजीएफ 2, आरआरआर से आगे निकल गई है. 

वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी 'केजीएफ चैप्टर 2' को लेकर दिलचस्प जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है, 'केजीएफ 2 की एडवांस बुकिंग जबरदस्त है. मुंबई और पुणे में मॉर्निंग शो सुबह छह बजे से शुरू हो रहे हैं. मुंबई में कुछ जगहों पर टिकट 1450-1500 रुपये में मिल रही है जबकि दिल्ली 1800-2000 रुपये पर सीट पर है. तूफान आ रहा है.'

अभिनेता रणबीर कपूर को शादी की खबरों के बीच पैपराजी ने किया क्लिक 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump के Tariff पर भारी Modi-Putin की 'कार वाली यारी' | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail