KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 3: यश की फिल्म ने तीसरे दिन भी जीता दर्शकों का दिल, कमाई रही ताबड़तोड़

पहले ही दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 53.95 करोड़ की कमाई की. भारत में KGF 2 पहले ही दिन कुल 134.5 करोड़ कमाने में कामयाब रही.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
KGF Chapter 2: Box Office Collection Day 3
नई दिल्ली:

RRR के बाद दूसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 रिलीज हो गई है. इस फिल्म से लोगों ने जैसी उम्मीद बना रखी थी बिल्कुल वही हुआ. यश की फिल्म ने पहले ही दिन कई फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ इतिहास रच दिया. पहले ही दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 53.95 करोड़ की कमाई की. भारत में KGF 2 पहले ही दिन कुल 134.5 करोड़ कमाने में कामयाब रही. जबकि बात करें दूसरे दिन की तो केजीएफ 2 हिंदी का दूसरे दिन का कलेक्शन कुल 46.79 करोड़ रुपये और नेट 45 करोड़ रुपये रहा. यानी दो दिन में ही हिंदी दर्शकों के बीच फिल्म ने लगभग 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया.

बात करें तीसरे दिन की तो फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म ने शनिवार को यानी वीकेंड पर 40 से 45 करोड़ के बीच बिजनेस किया होगा. यानी फिल्म के हिंदी वर्जन ने महज तीन दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म के आंकड़ों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें, फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के साथ ही पहले ही अपनी ग्रैंड ओपनिंग की शुरूआत कर दी थी. गौरतलब है कि 'KGF: चैप्टर 2' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा उत्तर-भारतीय बाजारों में प्रस्तुत किया गया. दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो, और गली बॉय जैसी सुपर हिट फिल्मों के बाद एक्सेल ने 2018 में फिर से फिल्मों के साथ वापसी की थी.

KGF 2 में यश के अलावा रवीना टंडन और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में देश भर में रिलीज हुई है. K.G.F. चैप्टर 2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है.

ये भी देखें: जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने NDTV को बताया अपनी शादी का प्लान

Featured Video Of The Day
Top News | Uttarkashi Flash Flood | Kullu Landslide | Delhi Flood | Bihar Mahagathbandhan | PM Modi